नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2024 (Nainital Police arrested in Banbhulpura Case)। नैनीताल पुलिस की बनभूलपुरा दंगे में शामिल उपद्रवियों पर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आज 20 वर्षीय 2 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार इस मामले में पकड़े गये उपद्रवियों की कुल संख्या 94 हो गयी है।
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/why-dm-vandana-singh-is-trending
आज पकड़े गये उपद्रवियों में फैजान पुत्र जाबिर निवासी वार्ड नंबर 24 और शाहनवाज उर्फ सानू पुत्र वशीफ अहमद निवासी वार्ड नंबर 29, शनि बाजार गेट के पास शामिल हैं।
अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया को भी तलब कर सकती है पुलिस (Nainital Police arrested in Banbhulpura Case)
उल्लेखनीय है कि इस मामले में नैनीताल पुलिस अभी घटना के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद सिद्दीकी से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड नहीं ले पायी है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया को भी तलब कर सकती है। गौरतलब है कि साफिया मलिक पर भी पुलिस अब्दुल मलिक के साथ मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर सरकारी संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के मामले में अभियोग दर्ज कर चुकी है। (Nainital Police arrested in Banbhulpura Case)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Police arrested in Banbhulpura Case)