नैनीताल पुलिस व एसओजी ने सर्राफ से फिरौती मांगने के आरोप में कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग के 2 सक्रिय गुर्गे गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 जुलाई 2024 (Nainital Police-SOG arrested 2 active henchmen)। हल्द्वानी के एक सर्राफ अंकुर अग्रवाल सेे इसी वर्ष 3 अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक अन्जान व्यक्ति के द्वारा लॉरेन्स विश्नोई गैंग के सदस्य ने खुद को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल बताते हुए एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। इस मामले में हल्द्वानी पुलिस एवं नैनीताल पुलिस की एसओजी ने कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग के 2 सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 351(2), 351(3) के तहत अंकित सिरसा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, और विवेचना यातायात नगर चौकी के प्रभारी दीपक बिष्ट को सोंपी गयी। बताया गया है कि इस मामले में जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर दिल्ली व पंजाब में भी अलग-अलग टीमें भेजी गयीं और एक टीम को इस मामले में लॉरेन्स विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य सोनू कुमार नाम के व्यक्ति की संलिप्तता पता चली जो खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा अंकित सिरसा बताता था।
अलबत्ता जब पुलिस की टीम ने सोनू के घर पर दबिश दी तो पता चला कि सोनू को पंजाब पुलिस द्वारा गत 12 जुलाई को 03 अवैध पिस्टलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सोनू से पूछताछ में पता चला कि इस मामले में उसके साथी देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी निवासी दिल्ली व नागेन्द्र चौहान निवासी हल्द्वानी भी शामिल हैं। देवेन्द्र जाटव का जब सोनू कुमार निवासी पंजाब से सम्पर्क नहीं पा रहा था तो उसने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए और फिरौती की रकम वसूलने के लिए अपने साथी नागेंद्र चौहान निवासी हल्द्वानी से संपर्क किया।
हल्द्वानी निवासी गिरोह का सदस्य पकड़ा गया (Nainital Police-SOG arrested 2 active henchmen)
39 वर्षीय नागेन्द्र चौहान पुत्र स्वगीर्य राजेन्द्र चौहान निवासी तल्ला गोरखपुर, हीरानगर एवं 21 वर्षीय देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी पुत्र ओम प्रकाश निवासी रामापार्क उत्तम नगर नई दिल्ली, मूल पता ग्राम सुवालालकापुरा, तहसील मुरैना थाना सिविल लाईन मुरैना जिला मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि हल्द्वानी निवासी नागेन्द्र चौहान फेसबुक पर लॉरेन्स विश्नोई नाम से बने पेज के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े थे।
नागेन्द्र ने ही योजना के तहत हल्द्वानी के बड़े व्यापारी व सर्राफ अंकुर अग्रवाल के पटेल चौक स्थित दुकान की रैकी कर उसकी डिटेल व मोबाइल नम्बर अपने साथियों को उपलब्ध कराये। पुलिस अब मुख्य अभियुक्त सोनू कुमार को न्यायालय के माध्यम से तलब करने की कोशिश में है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, दिनेश जोशी, संजीत राठौड़, देवेन्द्र राणा तथा चंदन, ललित श्रीवास्तव, राजेश बिष्ट, अरविन्द, नरेन्द्र धामी, अनिल टम्टा व धीरेन्द्र अधिकारी आदि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। (Nainital Police-SOG arrested 2 active henchmen)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Police-SOG arrested 2 active henchmen, Nainital Police, Police, SOG, Arrested, Giraftari, Henchmen, Laurence Bishnoi Gang Members, demanding ransom, Jeweler, Firauti)