‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

बड़ा समाचार: उत्तराखंड में सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के लिए एक सप्ताह के भीतर लागू होगी नई नीति: सीएस

0

Big news: New policy to remove encroachment from government land in Uttarakhand will be implemented within a week: CS, bada samaachaar: uttaraakhand mein sarakaaree bhoomi se kabje hataane ke lie ek saptaah ke bheetar laagoo hogee naee neeti

SS Sandhu

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2023। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने पत्रकारों को बताया कि सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को नियंत्रित करने व सरकारी भूमि पर कब्जों को खाली करवाने के लिए राज्य सरकार नई नीति बना रही है एक सप्ताह के भीतर नई नीति लागू कर दी जाएगी। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो इसके लिए सेटेलाइट के माध्यम से सरकारी जमीनों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके बावजूद भी अगर सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। यह भी पढ़ें : तिहरे हत्याकांड में एक और शव मिला, चौथा शव भी महिला का, अनाथ हो गए हत्यारोपित के डेढ़ व तीन वर्षीय बच्चे

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी महानगर के विकास को लेकर राज्य सरकार 2200 करोड़ की लागत से बेहतर पेयजल व्यवस्था, सड़कें, यातायात, जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत देने की कार्य योजना बना रही है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के काश्तकारों की आर्थिक स्थिति व उनके सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने को लेकर राज्य सरकार ने 300 करोड़ की लागत से पॉली हाउस योजना शुरू की है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक के सीने के आर-पार हुआ 5 सूत का सरिया

इसके अंतर्गत काश्तकार क्षेत्रीय भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर खेती कर सकेंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार आने वाले समय में प्रदेश भर के 1 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के रानीबाग क्षेत्र में बनने वाले जमरानी बांध परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में है। बांध निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति हो गई है। बजट जारी होते ही बांध निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : युवकों एवं पुलिस कर्मी के बीच मारपीट, अवैध वसूली के आरोप भी, एसपी ने सोंपी जांच…

मुख्य सचिव ने किया बलियानाला और भवाली सैनिटोनियम का निरीक्षण

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने शनिवार को जिला मुख्यालय नैनीताल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान नगर के आधार कहे जाने वाले बलियानाला में हो रहे भूस्खलन स्थल का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोनिवि के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बलियानाला के संरक्षण कार्य हेतु अब तक की गई कार्यवाही से मुुख्य सचिव को अवगत कराया। यह भी पढ़ें : चार बच्चों के पिता-व्यवसायी ने शादी-बच्चों की बात छुपाकर युवती से 4 वर्ष तक किया दुष्कर्म

इस पर मुुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर बलियानाला के संरक्षण के संबंध में हर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरी की जाएगी, ताकि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से संरक्षण के कार्य शुरू किये जा सकें। इसके उपरांत श्री संधू ने भवाली स्थित टीबी सैनिटोरियम का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित जानकारियों लीं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: ढाबे की आढ़ में शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, खुले में पीने वाले 6 शराबियों पर भी कार्रवाई

सैनिटोरियम की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि बाला ने बताया कि वर्तमान में यहां उत्तर प्रदेश के सहित कुल 42 टीबी मरीज भर्ती हैं। इस अवसर पर डीएम धीराज गर्ब्याल, एडीएम अशोक जोशी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page