उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 2, 2025

नवरात्रि और ईद के लिए नया यातायात डायवर्जन प्लान जारी, हल्द्वानी में भारी वाहनों और पहाड़ों की ओर दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित…

Nainital's Latest Traffic Plan Nainital Traffic Plan

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 मार्च 2025 (New Traffic Diversion Plan for Navratri and Eid) नवरात्रि और ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष डायवर्जन योजना जारी की है। इस दौरान 31 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे। इस अवधि में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, जबकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को तय समय के भीतर ही आवागमन की अनुमति होगी। पुलिस ने यात्रियों से निर्धारित रूट का पालन करने की अपील की है।

योजना का उद्देश्य

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्रि और ईद के दौरान शहर में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है। सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। डायवर्जन व्यवस्था के तहत पर्यटक और भारी वाहनों को शहर के बाहरी मार्गों से होकर गुजरना होगा, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

डायवर्जन मार्ग और नियम

  • बरेली रोड से आने वाले वाहन: बरेली रोड से हल्द्वानी होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा, काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

  • रुद्रपुर से आने वाले वाहन: रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुआं, तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

  • जो वाहन हल्द्वानी शहर में प्रवेश कर जाते हैं, उन्हें गन्ना सेंटर से डायवर्ट कर तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा भेजा जाएगा।

  • रामनगर और बाजपुर से आने वाले वाहन: रामनगर और बाजपुर की ओर से हल्द्वानी आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।

भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

31 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

  • आवश्यक सेवाओं (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) से जुड़े भारी वाहन रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक यात्रा रूट पर चल सकेंगे।

  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा।

  • जो भारी वाहन शहर की ओर प्रवेश कर जाते हैं, उन्हें नंबर 1 बैंड से पीछे रोड के बाईं ओर तथा पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ के पास पार्क कराया जाएगा।

काठगोदाम क्षेत्र में विशेष व्यवस्था

काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर 31 मार्च से 2 अप्रैल तक दोपहर 3 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 1 बैंड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट कर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।

Nainital Traffic Planपर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों की व्यवस्था

  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली रोडवेज और केमू की बसें अपने निर्धारित रूट से ही आवागमन करेंगी।

  • रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड और कालाढूंगी रोड से ईद मनाने के लिए पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को 31 मार्च से 2 अप्रैल तक विभिन्न चेकिंग प्वाइंट (टांडा बैरियर, बेलबाबा, कालाढूंगी तिराहा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़) पर रोका जाएगा और उन्हें वापस भेजा जाएगा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने अपील की है कि यात्री अनावश्यक रूप से शहर में प्रवेश करने का प्रयास न करें। पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन निर्धारित रूट का ही प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान और आवश्यकतानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। (New Traffic Diversion Plan for Navratri and Eid, Nainital News, Haldwani News, New Traffic Plan, Traffic Plan for Navratri and Eid)

विशेष निर्देश (New Traffic Diversion Plan for Navratri and Eid)

  • ईद के दौरान भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक यात्रा रूट पर चलने की अनुमति रहेगी।

  • आवश्यक सेवाओं के वाहनों को भी निर्धारित समय में ही प्रवेश दिया जाएगा।

  • डायवर्जन के दौरान यात्री अनावश्यक रूप से शहर में प्रवेश करने का प्रयास न करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(New Traffic Diversion Plan for Navratri and Eid, Nainital News, Haldwani News, New Traffic Plan, Traffic Plan for Navratri and Eid, Traffic Diversion, Haldwani Traffic Plan, Eid Traffic Management, Navratri Traffic, Uttarakhand Police, Heavy Vehicle Ban, Tourist Vehicle Diversion, Haldwani City, Road Safety, Nainital Highway, Rudrapur Diversion, Bareilly Road Traffic, Khatima Road Plan, Kaladhungi Route, NariMan Tiraha, Police Checkpoints, Essential Service Vehicles, Vehicle Ban, Road Diversion Plan, Uttarakhand News, New traffic diversion plan issued for Navratri and Eid, Entry of heavy vehicles and two-wheelers towards the mountains banned in Haldwani,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

<p>You cannot copy content of this page</p>