उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 4, 2025

उत्तराखंड के छह पूर्व मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में नहीं कर पाए मतदान, एक तो नाम गलत होने के कारण नहीं कर पाए….

Uttarakhand Nikay Chunav

नवीन समाचार, देहरादून, 24 जनवरी 2025 (Nikay Chunav-Six Former CM of UK could not Vote) उत्तराखंड निकाय चुनाव में छह पूर्व मुख्यमंत्री मतदान नहीं कर पाए, जबकि केवल एक पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हद तो यह हो गयी कि एक पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल तो मतदाता सूची में नाम गलत होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। यह स्थिति न केवल प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मतदाता सूची की प्रक्रिया पर भी प्रश्न खड़े करती है। यह भी पढ़ें : बड़े नेताओं सहित कहीं पूरे परिवार और मोहल्लों के नाम गायब तो कहीं नाबालिगों के नाम भी, सामने आई मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ियाँ…

हरीश रावत का मामला सुर्खियों में

पुष्कर सिंह धामी के कार्यभार संभालने के साथ ही उत्तराखंड की लंबे समय से चली  आ रही राजनीतिक अस्थिरता पर एक गहरी नज़रपिछले मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत का मामला गुरुवार को चर्चा का विषय बना रहा। उनके नाम को लेकर मतदाता सूची में भ्रम की स्थिति रही, जिसके कारण मतदान अवधि समाप्त होने से पहले उनके नाम की पुष्टि नहीं हो सकी। परिणामस्वरूप, वे अपने मताधिकार से वंचित रह गए। यह मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बना।

कोश्यारी का नाम गलत, खंडूड़ी व बहुगुणा अस्वस्थ

(Nikay Chunav-Six Former CM of UK could not Vote) उत्तराखंड में BJP की सरकार बनी तो CM की दौड़ में ये होंगे सबसे आगे -  uttarakhand assembly election results bjp congress - AajTakपूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पिथौरागढ़ नगर निगम के मतदान में भाग लेने के लिए उपस्थित रहे। लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम गलत दर्ज होने के कारण वे मतदान नहीं कर पाए। कोश्यारी ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले सूची का अवलोकन किया था, जिसमें उनके नाम में गलती पाई गई, जबकि पिता का नाम सही था।

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूड़ी और विजय बहुगुणा अस्वस्थ होने के कारण मतदान नहीं कर सके। खंडूड़ी का देहरादून में एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, जबकि बहुगुणा दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

निशंक चुनाव प्रचार में व्यस्त

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त होने के कारण निकाय चुनाव में मतदान नहीं कर सके।

मुख्यमंत्री धामी और तीरथ रावत निकाय क्षेत्र के मतदाता नहीं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निकाय क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। मुख्यमंत्री धामी का वोट खटीमा के ग्राम पंचायत नगला तराई में है, जबकि तीरथ रावत का नाम पौड़ी के ग्राम सभा सीरो में दर्ज है।

त्रिवेंद्र रावत ने किया मतदान

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के डिफेंस कॉलोनी बूथ में मतदान किया। वे निकाय चुनाव में मतदान करने वाले एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री रहे।

प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल (Nikay Chunav-Six Former CM of UK could not Vote)

पूर्व मुख्यमंत्रियों के मताधिकार से वंचित रहने की घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती हैं। मतदाता सूची में नाम की गलतियों और अद्यतन प्रक्रिया में खामियों के चलते राज्य के शीर्ष नेताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने देना गंभीर मुद्दा है। (Nikay Chunav-Six Former CM of UK could not Vote)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nikay Chunav-Six Former CM of UK could not Vote, Uttarakhand News, Nikay Chunav, Civic Election, Problem in Voter List, Municipal Election, Six former chief ministers of Uttarakhand could not vote in the civic elections, one could not vote because of the wrong name, Uttarakhand Municipal Elections, Former Chief Ministers, Harish Rawat, Bhagat Singh Koshyari, Trivendra Singh Rawat, Voter List Errors, Administrative Lapses, Local Body Elections, Municipal Voting Rights,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

<p>You cannot copy content of this page</p>