हल्द्वानी : मोबाइल रीचार्ज के 596 रुपये लौटाने के बहाने किया महिला का मोबाइल हैक, खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपये…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 फरवरी 2025 (On the Pretext of Returning Rs 596 Mobile Hacked)। हल्द्वानी में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को मोबाइल रीचार्ज के 596 रुपये वापस करने का झांसा देकर 90 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गये। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठग ने महिला का मोबाइल हैक कर लिया, जिससे वह स्विच ऑफ भी नहीं हो सका।
ऐसे दिया झांसा और किया बैंक खाते से लेन-देन
वसुंधरा कॉलोनी फतेहपुर कालाढूंगी रोड निवासी नीरू धवन ने मुखानी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जनवरी को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि हाल ही में किए गये 596 रुपये के रीचार्ज की धनराशि कंपनी लौटा रही है।
ठग ने महिला से कहा कि धनराशि वापस लेने के लिए कुछ निर्देशों का पालन करना होगा। इसके बाद उसने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। जब पीड़िता ने ऐप डाउनलोड कर लिया, तो ठग ने पेटीएम खोलने और बैंक खाते की जानकारी साझा करने को कहा।
मोबाइल हुआ हैक, बैंक खाते से पैसे कटने लगे
जैसे ही महिला ने ठग के बताए निर्देशों का पालन किया, मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया। कुछ ही पलों में खाते से रकम कटने लगी। नीरू ने मोबाइल स्विच ऑफ करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद नहीं हुआ। अचानक खाते से 90 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। जब महिला को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत, जांच जारी
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर विशेषज्ञों की सहायता से ठग के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगी है।
सावधानी ही बचाव का उपाय (On the Pretext of Returning Rs 596 Mobile Hacked)
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड न करें और बैंक खाते की जानकारी साझा करने से बचें। यदि कोई भी इस प्रकार की घटना होती है, तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। (On the Pretext of Returning Rs 596 Mobile Hacked)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(On the Pretext of Returning Rs 596 Mobile Hacked, Nainital News, Haldwani News, Cyber Crime, Cyber Fraud, Mobile Hack, Haldwani, On the pretext of returning Rs 596 for mobile recharge, a woman’s mobile was hacked and Rs 90,000 was withdrawn from her account, Online Scam, Haldwani Crime, Bank Fraud, Mobile Hacking, Fake Call, Cyber Crime, Digital Theft, Money Fraud, Scam Alert, Online Banking, Fraud Prevention, Telecom Scam, Cyber Security, Financial Fraud,)