नैनीताल में पेरेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन सक्रिय, जताई विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर चिंता, जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान मांगेंगे…
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अगस्त 2024 (Parents Welfare Association active in Nainital, Nainital)। नगर के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के संगठन-नैनीताल चिल्ड्रन पेरेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसोसिएशन के पंजीकरण की जानकारी दी गई। साथ सदस्य अभिभावकों की एकता व संगठन की शक्ति से विद्यालय प्रबंधन के सामने मामलों को रखने, बच्चों की समस्याओं, विद्यालयों में कमियों के कारण छात्र-छात्राओं की संख्या में गिरावट, विद्यालयों में कम होती अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियोंजैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों, शिक्षा के गिरता स्तर, बच्चों की सुरक्षा, नशा व सफल बच्चों को सम्मानित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सदस्यों के अनुमान के अनुसार वर्षभर के 365 दिनों में से 211 दिन छुट्टी रही।
तय किया गया कि सदस्य जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर नियमानुसार विद्यालय खुलने का समय कम कर दिन बढ़ाने की मांग करेंगे। आरोप लगाया गया कि किसी भी कक्षा में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो रहा, अथवा जल्दबाजी में पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विद्यालयों से भी मिला जाएगा।
विद्यालयों द्वारा छोटे-छोटे अंतराल में परीक्षाएं रखने पर नई शिक्षा नीति में परीक्षा नहीं, बल्कि लर्निंग आउटकम यानी सीखने पर जोर दिया गया। कहा गया कि शिक्षा के अधिकार के अनुसार विद्यालयों को कक्षा 1 से 5 तक 30 बच्चों में 1 और इससे ऊपर की कक्षाओं में 35 बच्चों में 1 शिक्षक रखने का नियम है। डेस्कॉलर और बॉर्डर यानी विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले एवं दैनिक विद्यालय आने वाले बच्चों में भेदभाव को तत्काल रोकने की मांग भी उठायी गयी।
साथ ही विवद्यालयों में योग्य ‘एकेडमिक काउंसलर’ रखने पर भी बात हुई। साथ ही विद्यालयों द्वारा परिजनों से ली जा रही अंडरटेकिंग पर भी सवाल उठाए गए। मांग की गई कि पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग यानी अभिभावकों एवं शिक्षकों की समय-समय पर बैठक होनी चाहिए। कहा गया कि बच्चे का विद्यालय का बस्ता उसके शरीर के भार का दस प्रतिशत ही हो सकता है।
बैठक में संगठन का सदस्यता शुल्क 100 रुपये तय किया, जिसे ऑनलाइन भी जमा करने की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में निवेदिता, शैली, मनीष, पूजा, कविता, मोहिता, ममता, हरिप्रिया, यादवेंद्र, साबिहा, नाहिद, पुरषोत्तम, मोनिका, कुमकुम, नेहा, एकता, अशोक, कृपा और विमला समेत बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए।
नैनीताल में हर घर तक तिरंगा अभियान के लिये भाजपा की बैठक में तैयारियों पर चर्चा (Parents Welfare Association active in Nainital, Nainital)
नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा ने हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के लिए विशेष योजना बनाई है। इसके तहत 13 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को राज्य अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र ढैला और विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा 11 से 13 अगस्त तक सभी शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। इसके अलावा, 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में चीना बाबा से बड़ा बाजार होते हुए पंत पार्क तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास है। बैठक में शामिल सदस्यों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाओं और कार्यों पर विचार-विमर्श किया और सभी से इसमें सहयोग की अपील की। (Parents Welfare Association active in Nainital, Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Parents Welfare Association active in Nainital, Nainital, Schools News, School, Parents Welfare Association, Concern over quality of education in schools, Will meet District Magistrate, Problems of Education,)