स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, धंधे में लिप्त महिला सहित चार आरोपित गिरफ्तार

नवीन समाचार, देहरादूऩ, 9 जुलाई 2024 (Prostitution was going on in Spa Center in Doon)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे में लिप्त एक महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर यहां चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। स्पा सेंटर से पांच युवतियों को मुक्त भी किया गया है।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के जीएमएस रोड स्थित रिलेक्स जोन स्पा एंड सैलून में स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाये की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जनपद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व वसंत विहार थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई।
स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद (Prostitution was going on in Spa Center in Doon)
रात को टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी तो दो अलग-अलग कमरों में दो महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। साथ ही मौके से पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक यौन सामग्री भी बरामद हुई। इसके अलावा स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में स्पा सेंटर में कार्य कर रही तीन अन्य युवतियां भी मौजूद मिलीं।
उनसे पता चला कि स्पा सेंटर का संचालक व महिला मैनेजर फोन व वाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ यानी अतिरिक्त सेवा के नाम पर ग्राहकों से बड़ी धनराशि वसूलते थे। आरोपितों के विरुद्ध वसंत विहार थाने में अभियोग दर्ज किया गया है।
अधिक रुपयों का लालच देकर करवाया जाता है देह व्यापार
सेंटर संचालक उस्मान तथा महिला मैनेजर अनु से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों को अधिक रुपये कमाने का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाते थे। इस मामले में उस्मान निवासी झबरेड़ा जिला हरिद्वार, अनु निवासी मंगलौर हरिद्वार, शादाब निवासी उमेदपुर पटेलनगर और इम्माराजी श्रीणिवासुलु निवासी क्लेमेनटाउन देहरादून को मौके से गिरफ्तार किया गया है। (Prostitution was going on in Spa Center in Doon)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Prostitution was going on in Spa Center in Doon, Sex Racket, Spa Center ,Dehradoon, Arrested, Giraftari, Giraftar, Prostitution, Woman involved in Prostitution, Woman, Prostitution)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।