परिवार रजिस्टर में अनियमितताओं पर सरकार का सख़्त रुख, वर्ष 2003 से अब तक की सभी संदिग्ध प्रविष्टियों की प्रदेशव्यापी जांच के निर्देश

नवीन समाचार, देहरादून, 3 जनवरी 2026 (Family Registers Investigation)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आई जानकारी के अनुसार प्रदेश में परिवार रजिस्टर में सामने आ रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर राज्य सरकार ने सख़्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि परिवार रजिस्टर जैसे संवेदनशील शासकीय अभिलेखों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं होगी। इस निर्णय का सीधा सामाजिक और प्रशासनिक असर यह होगा कि अब नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी और फर्जी प्रविष्टियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
परिवार रजिस्टर की भूमिका और जांच का उद्देश्य
बैठक में यह सामने आया कि परिवार अथवा कुटुंब रजिस्टर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास, पहचान और सरकारी योजनाओं के लाभ से सीधे जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसी कारण सरकार ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध परिवार रजिस्टरों की प्रतियां तत्काल संबंधित जिलाधिकारी के पास सुरक्षित रखी जाएं, ताकि अभिलेखों में किसी भी प्रकार की अनधिकृत फेरबदल की संभावना समाप्त हो सके। जांच का उद्देश्य केवल दोष तलाशना नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया को भरोसेमंद बनाना भी बताया गया।
2003 से अब तक की प्रविष्टियों की होगी समीक्षा
सरकार ने जांच का दायरा वर्ष 2003 से अब तक निर्धारित किया है। इसका अर्थ यह है कि बीते दो दशकों में हुई प्रत्येक संदिग्ध प्रविष्टि की समीक्षा की जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि जांच की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिससे जांच निष्पक्ष और प्रशासनिक रूप से मजबूत हो। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाम दर्ज कराने वालों के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नियमावली और अधिकारों की स्पष्टता
मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि परिवार रजिस्टर का पंजीकरण और प्रतिलिपि सेवाएं पंचायत राज (कुटुंब रजिस्टरों का अनुरक्षण) नियमावली, 1970 के अंतर्गत संचालित होती हैं। नियमों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज होना अनिवार्य है। नाम दर्ज करने का अधिकार सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्राप्त है, जबकि अपील का अधिकार उप जिलाधिकारी के पास निहित है। वर्तमान में यह सेवाएं अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध हैं, जिन्हें और अधिक पारदर्शी बनाने की तैयारी है।
आंकड़ों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में परिवार रजिस्टर से जुड़ी सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 के बीच नए परिवार जोड़ने के लिए 2 लाख 66 हजार 294 आवेदन आए, जिनमें से 2 लाख 60 हजार 337 स्वीकृत किए गए, जबकि 5 हजार 429 आवेदन नियमों के उल्लंघन और अपूर्ण दस्तावेजों के कारण निरस्त किए गए। विशेषज्ञों के अनुसार निरस्त आवेदनों की संख्या यह संकेत देती है कि फर्जी प्रविष्टियों की कोशिशें भी हुई हैं।
सीमावर्ती जिलों पर विशेष नजर
बैठक में यह भी उल्लेख हुआ कि राज्य की सीमा से लगे कुछ मैदानी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में अनधिकृत बसावट के आधार पर परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज होने से जनसांख्यिकीय संतुलन प्रभावित होने की आशंका रही है। इसी पृष्ठभूमि में सरकार ने नियमावली में आवश्यक संशोधन की आवश्यकता जताई है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
प्रशासन को स्पष्ट संदेश
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकारी अभिलेखों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिलों में समान रूप से जांच सुनिश्चित करने और भविष्य में परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया को स्पष्ट नीति के अंतर्गत नियंत्रित कर कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस अभिनव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Hashtags (Family Registers Investigation):
Family Registers Investigation, Uttarakhand Family Register Investigation, Dehradun Government Meeting News, Family Register Irregularities Probe, Panchayati Raj Rules Uttarakhand, CM Pushkar Singh Dhami Decision, Statewide Verification Drive Uttarakhand, Rural Records Transparency India, Family Register Policy Update, Uttarakhand Governance Reforms, Administrative Action On Fake Entries, Digital Governance Uttarakhand, Demographic Balance Rural Areas, Government Records Security India, Cabinet Level Review Uttarakhand, Hindi Political News Uttarakhand, #UttarakhandNews, #DehradunNews, #HindiNews, #PoliticalNews, #GovernmentAction
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।