अल्मोड़ा के सल्ट-मरचूला में हुई बस दुर्घटना के यह कारण सामने आ रहे
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 नवंबर 2024 (Reasons of Bus accident in Salt-Marchula Almora)। सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के निकट कूपी में हुए एक भीषण बस दुर्घटना में, 42 सीटों की बताई जा रही बस में 36 लोगों की मृत्यु हो गई और 27 लोग घायल हो गए। बस में चालक सहित 43 यात्रियों के लिए जगह थी लेकिन इसमें 63 यानी क्षमता से लगभग डेढ़ गुना यात्री सवार थे। इनमें से ढाई वर्षीय बच्ची सहित 7 यात्रियों की स्थिति एम्स ऋषिकेश में गंभीर बनी हुई है। इनमें से 2 यात्री अभी भी आईसीयू में हैं, आज भी 4 घायलों को एम्स भेजने की तैयारी है।
बताया जा रहा है कि एक संकरे मोड़ के पास चालक बस को नियंत्रित नहीं रख सका और यह जंगल से घिरे इलाके में चट्टानी ढलान से लगभग 650 फिट लुढ़कते हुए गधेरे के ठीक ऊपर अटक गई। घटना क्यों और कैसे हुए यह जांच का विषय है। लेकिन शुरुआती कारण ओवरलोडिंग को माना जा रहा है। देखें वीडिओ :
घटना के प्रारंभिक कारण जो सामने आ रहे
घटना के प्रारंभिक कारण जो सामने आ रहे
इस भयावह दुर्घटना के कारणों पर अभी जांच अधिकारी सहित कोई भी अधिकारी एक शब्द भी नहीं बोले हैं। अलबत्ता जो प्रारंभिक कारण दुर्घटना के घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने आ रहे हैं उनके अनुसार त्योहार के कारण बस में क्षमता से डेढ़ गुने यात्री सवार थे, जिससे बस ओवरलोड हो गई। कहा जा रहा है कि करीब आठ बजे मरचूला के कूपी बैंड के पास चालक ने तीव्र मोड़ लेने का प्रयास किया तभी बस की कमानी टूट गई और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
संभवतया बस के अधिक गति से और अधिक यात्रियों के भार के साथ आने तथा बस के काफी पुरानी 2009 की बनी होने के कारण बस का एक्सल या कमानी पट्टा टूट गया होगाऔर इस कारण अनियंत्रित हुई बस को चालक संभाल नहीं पाया और बस नदी में गिर गयी। बस में अधिक यात्रियों के भरे होने के कारण मृतकों की संख्या अधिक रही।
इसके अतिरिक्त यह बात भी कही जा रही है कि दुर्घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले बस चालक ने सड़क की खराब स्थिति के कारण यात्रियों से बस से उतरने को भी कहा था, लेकिन कोई यात्री नहीं उतरा।
यह भी पढ़ें : 42 सीटों की बताई जा रही बस में 36 की मृत्यु, 27 घायल, सीएम ने जाना घायलों का हाल, की मुआवजे की घोषणा…
रुपये वापस मांगे जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान था चालक !
इस दुर्घटना में यह बात भी सामने आ रही है कि बस चालक दिनेश सिंह निवासी भैरंगखाल सल्ट मानसिक रूप से परेशान था। उसे बार-बार रुपयों के लिए फोन आ रहा था। रामनगर अस्पताल में भर्ती घायल हरीश चंद्र पोखरियाल के अनुसार वह चालक के पास वाली सीट पर बैठे थे।
चालक ने किसी को ढाई लाख रुपये देने थे। इस कारण उसे बार-बार संबंधित व्यक्ति के फोन आ रहे थे। संभवतया इसी तनाव के कारण एक मोड़ पर उसने वाहन से नियंत्रण खोया और बस खाई में गिर गई। इसके अतिरिक्त सड़क में गड्ढे होने, दुर्घटनास्थल पर रेलिंग व क्रेश बैरियर न लगे होने के साथ ही चालक के द्वारा भांग पिये होने जैसे अपुष्ट कारण भी सामने आ रहे हैं। अलबत्ता इस बात की पुष्टि हुई है कि बस का फिटनेस व अन्य कागजात मार्च 2025 तक के लिये वैध थे। यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा जनपद में सुबह सुबह बड़ी दुर्घटना, 7 की मौत की पुष्टि, 2 दर्जन तक बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
बस चालक नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी ?
जांच के लिए फौरी तौर पर एक जांच समिति बनाई गई है, जो विभिन्न पहलुओं पर हादसा प्रकरण की जांच करेगी।उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा की अध्यक्षता में बनाई गई जांच समिति में तीन सदस्य शामिल हैं। जांच कमेटी में लोक निर्माण विभाग के संजय बिष्ट, परिवहन विभाग के नरेश संगल व क्षेत्राधिकारी अविनाश चौधरी सदस्य बनाए गए हैं, जो मौके का निरीक्षण कर जांच आख्या शासन को देंगे। क्या बस चालक नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी। इसका पता लगाया जा रहा है। बस की कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ओवरलोडिंग की जरूरत ही न होती तो इतनी बड़ी जनहानि (Reasons of Bus accident in Salt-Marchula Almora)
इन सभी कारणों से इतर यह भी है यदि पहाड़ों पर सार्वजनिक यातायात के साधन अपेक्षित मात्रा में उपलब्ध होते। खासकर जिस तरह त्योहारों के अवसर पर अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलायी जाती हैं, उस तरह अतिरिक्त बसें चलाये जाने के बारे में सोचा गया होता तो बस की क्षमता से लगभग डेढ़ गुनी संख्या में यात्रियों को बस में बैठने के लिये मजबूर नहीं होना पड़ता और बस दुर्घटना में इतनी बड़ी संख्या में जनहानि नहीं होती। (Reasons of Bus accident in Salt-Marchula Almora, Almora Accident, Salf Bus Accident, Marchula Bus Accident, Almora Bus Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Reasons of Bus accident in Salt-Marchula Almora, Almora Accident, Salf Bus Accident, Marchula Bus Accident, Almora Bus Accident, Uttarakhand Road Accident, Almora Accident News, Almora Marchula Bus Tragedy, Road Safety Uttarakhand, Overloaded Bus Accident, Almora Tragic Accident, Almora Road Mishap, Garhwal Motor Owners Association, Bus Falls Into Gorge Almora, Uttarakhand Accident Investigation, Fatal Road Accidents, Bus Crash Marchula, Passenger Safety, These reasons are coming to light for the bus accident that happened in Salt-Marchula of Almora,)