उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 31, 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो शोध विद्यार्थियों का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

badhai-niyukti manonayan Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 फरवरी 2025 (Research Students Select for Assistant Professor) कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के इतिहास विभाग के दो शोध विद्यार्थियों का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से इतिहास विषय में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) सहित विभाग के शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों शोध विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

यह हैं चयनित शोध विद्यार्थी 

(Research Students Select for Assistant Professor)चयनित शोध विद्यार्थियों में इतिहास विभाग की शोध छात्रा डॉ.निशा एवं शोध छात्र डॉ.गौरव कुमार शामिल हैं। डॉ.निशा ने अपना शोध कार्य प्रो.सावित्री कैड़ा के निर्देशन में पूर्ण किया है और वह वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय मासी में कार्यरत हैं। वहीं, डॉ.गौरव कुमार ने डॉ.रितेश साह के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया है। 

वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र का चयन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के पद पर

कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉ  नवीन चंद्र का चयन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण ...नैनीताल। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉ. नवीन चंद्र का चयन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के पद पर हुआ है। डॉ. नवीन चंद्र की ओर से कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।

डॉ. नवीन ने वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और उत्तराखंड स्पेस सेंटर देहरादून के डॉ. गजेंद्र सिंह के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। उनकी सफलता पर कुविवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

विश्वविद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं (Research Students Select for Assistant Professor)

इस उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ.विजय कुमार ने तीनों शोध विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.संजय घिल्डियाल, प्रो.सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रो.संजय टम्टा, डॉ.रितेश साह, डॉ.शिवानी रावत एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.ज्योति जोशी ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया है। (Research Students Select for Assistant Professor)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Research Students Select for Assistant Professor, Nainital News, Kumaun University News, Selection, Sarkari Naukari, Employment, Education, Kumaun University, History Department, Assistant Professor, UKPSC, Research Scholars, Nisha, Gaurav Kumar, Savitri Kaida, Ritesh Sah, Sanjay Ghildiyal, Sanjay Tamta, Shivani Rawat, Jyoti Joshi, KUTA, Lalit Tiwari, Vijay Kumar, Selection, Academic Achievement, Uttarakhand, Research students of Kumaun University, Selected for the post of Assistant Professor, Uttarakhand Public Service Commission,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page