‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

परेशानी का कारण बना नगर में चल रही ऐतिहासिक अखिल भारतीय ट्रेडर्स कप हॉकी प्रतियोगिता के लिये मैदान की तरावट और सीवर की गंदगी

0
DSAFlatsKhel

-नाले के पानी के उपयोग से मैदान से दुर्गंध उठने, प्रदूषण का आरोप लगा रहे लोग
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून, 2024 (Sewage overflow problem in Nainital-DSA Ground)। नगर की डीएसए मैदान में पिछले 103 वर्षों से चल रही ऐतिहासिक अखिल भारतीय ट्रेडर्स कप हॉकी प्रतियोगिता का इस बार 99वां संस्करण खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता के मैदान में तरावट के लिये नाले का पानी डाला जा रहा है। इस पर मैदान में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले बच्चे व उनके अभिभावक अपनी परेशानी बता रहे हैं।

उनका दावा है कि मैदान की तरावट के लिये नाले के जिस पानी का उपयोग किया जा रहा है, उसमें सीवर की गंदगी बह रही है। यह सीवर की गंदगी पूरे मैदान में फैल रही है। इससे मैदान में दुर्गंध फैल रही है, और इससे बीमारियां होने का भी खतरा है।

नवीन समाचार” ने इस पर प्रतियोगिता के आयोजक नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के हॉकी सचिव आलोक चौधरी से बात की तो उन्होंने मैदान में कोई भी गंदगी फैलने से इंकार किया। बताया कि हमेशा में निकटवर्ती नाले के पानी से ही मैदान में तरावट की जाती है। नाले में इतनी गंदगी नहीं है कि इससे मैदान में गंदगी हो जाए। और यदि आरोपों के अनुसार नाले का पानी इतना अधिक प्रदूषित है तो यह पानी सीधे नैनी झील में जा रहा है, और यह अधिक चिंता का विषय है।

उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से बारिश न होने की वजह से मैदान में तरावट किया जाना जरूरी है। साफ पेयजल से मैदान में तरावट किया जाना इस मौसम में पानी की कमी की वजह से प्रतिबंधित भी है। इसलिये वह लंबे समय से जल संस्थान की तरह नैनी झील किनारे अपना नलकूप लगाने की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिल रही है।

वहीं उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने नाले के पानी के प्रदूषित होने से इंकार नहीं किया, अलबत्ता कहा कि क्षेत्र में जो भी सीवर लाइनें उफन रहीं हैं, उन्हें यथाशीघ्र साफ किया जा रहा है।

नगर भर में सीवर लाइनें उफन रही हैं (Sewage overflow problem in Nainital-DSA Ground)

(Sewage overflow problem in Nainital-DSA Ground)नैनीताल। यूं नगर में सीवर लाइनों का उफनना आम बात है और पूरा नगर नैनी झील का जलागम क्षेत्र होने के कारण पूरे नगर का पानी और सीवर की गंदगी नैनी झील में ही जाती है। बरसात के मौसम में सीवर लाइनों में बरसात का पानी भर जाने के कारण और ग्रीष्मकालीन सीजन में सैलानियों की अत्यधिक भीड़ की वजह से कमोबेश पूरे नगर में सीवर लाइनों के उफनने की लगातार समस्या बनी हुई है।

पिछले दिनों पुलिस कोतवाली के पास कई दिनों तक यह समस्या रही, जबकि अब चार्टन लॉज क्षेत्र में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के आवासों के पास, आर्य समाज मंदिर के सामने व क्वालिटी बोट स्टेंड के पास व अंडा मार्केट के पास सहित नगर के कई क्षेत्रों में निरंतर सीवर लाइनों का उफनना जारी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sewage overflow problem in Nainital-DSA Ground, Polblem. Nainital, Sewage overflow problem, Nainital, DSA Ground Nainital, Cleanliness, Sewage filth, Trouble, Historic, All India Traders Cup Hockey Tournament)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page