छात्र संघ चुनाव की मांग पर अड़े छात्र नेताओं ने की तालाबंदी-घेराव, छत पर चढ़े, वीसी ने कहा-विरोध करें लेकिन
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अक्टूबर 2024 (Student leaders Protest for Election-DSB Lockout)। छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय के द्वारा संबंधित याचिका को निस्तारित करने के बाद छात्र संघ चुनाव होने की क्षींण हुई संभावनाओं के बावजूद छात्र नेता चुनाव के लिये अड़े हुए हैं। छात्र नेताओं ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। साथ ही परिसर निदेशक और डीएसडब्लू का घेराव किया और इसके बाद भी बात नहीं बनी तो दबाव बनाने के लिये रसायन विज्ञान विभाग की छत पर चढ़ गये। इधर ताजा समाचार यह है छत पर चढ़े छात्र नेता नीचे उतर आये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डीएसबी परिसर खुलने के बाद उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद छात्र संघ चुनाव होने की संभावनाएं क्षींण होने के बावजूद छात्र नेता मानने को तैयार नहीं हुए और मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान परिसर में पढ़ने आये छात्रों सहित परिसर के प्राध्यापकों व कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। बाद में परिसर निदेशक की अपील पर छात्र नेताओं ने गेट खोल दिया।
इसके बाद छात्रों ने निदेशक कार्यालय में परिसर प्रशासन से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही। इसके बाद छात्र नेताओं ने सुबह 11 बजे कालेज गेट के बाहर प्रदेश्ज्ञ डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूका। साथ ही कुमाऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद छात्र नेता रसायन विज्ञान विभाग की छत पर चढ़ गए और शिक्षा मंत्री डॉ. रावत, कुलपति, कुलसचिव व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरुद्ध नारेबाजी की।
परिसर प्रशासन के मनाने पर छात्र नेता नीचे उतर आये और उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की ओर जाने और वहां पूर्व की तरह छात्र संघ चुनाव के लिये निर्णायक आंदोलन छेड़ने की बात कही।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता रहे विरोध प्रदर्शन में
नैनीताल। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आयुष आर्या ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई और छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन जारी रहा, तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने सरकार को छात्रों की मांगों पर ध्यान देने की अपील की, अन्यथा आंदोलन को और तेज करने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में प्रियांशु बेलवाल, विमल बृजवासी, संजय आर्य, हर्षित शर्मा, ओम नेगी, करन कुमार, आयुष मेहरा, हर्षवर्धन नौलिया, संदीप जलाल, अभिषेक कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कुलपति ने कहा-विरोध जतायें, कानून हाथ में न लें छात्र (Student leaders Protest for Election-DSB Lockout)
नैनीताल। पूछे जाने पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से शासन पूरे राज्य में एक ही दिन चुनाव कराने के लिये तिथि घोषित कर रहा था। इस बार भी ऐसी ही उम्मीद थी। इस दौरान सभी तीन राज्य विश्वविद्यालय शासन के संपर्क में थे, लेकिन तिथि घोषित नहीं हुई। अब उच्च न्यायालय संबंधित याचिका निस्तारित कर दी है। इस पर शासन को ही निर्णय लेना है।
विश्वविद्यालय ने कभी भी चुनाव कराने से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विरोध करना छात्रों का संवैधानिक अधिकार है। वह विरोध कर सकते हैं, लेकिन कानून को हाथ में ना लें। पिछले वर्षों में ऐसी स्थितियों में अभियोग दर्ज होने से कई छात्रों के भविष्य पर प्रश्न खड़े हुए। (Student leaders Protest for Election-DSB Lockout)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Student leaders Protest for Election-DSB Lockout, Nainital News, Student’s Protest, DSB Campus Nainital, Kumaon University, Student Union Elections, The student leaders, adamant on the demand for student union elections, staged a lockout and siege, climbed on the roof, VC said – protest but not take law in Hands, Pro. Diwan Singh Rawat,)