धामी ने दिये उत्तराखंड में रह रहे और जमीनें खरीद रहे बाहरी लोगों की पहचान के लिये सघन सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश
-बाहरी लोगों को बताना होगा वह किस उद्देश्य से यहां जमीन खरीद रहे हैं
नवीन समाचार, देहरादून, 20 जून, 2024 (UK-Intensive Verification Campaign for Outsiders)। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर राज्य में रह रहे और यहां जमीनें खरीद रहे बाहरी संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए सघन सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि बाहरी राज्यों के लोगों के बारे में यह जान लें कि उनका प्रदेश में भूमि खरीदने का उद्देश्य क्या है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला तो नहीं चल रहा है। बताया गया है कि सीएम धामी ने यह निर्देश राज्य में संदिग्ध और आपराधिक किस्म के लोगों को प्रदेश में बसने से रोकने के उद्देश्य से दिये हैं।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर उच्चाधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सचिव गृह और कई अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उनसे पिछले दिनों चलाये गये सत्यापन अभियान के बारे में जानकारी ली और इसे और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा, कानून व्यवस्था का पूरी सख्ती से पालन कराया जाए। जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने के लिए आ रहे हैं, उन्हें यह बताना होगा कि वे किस उद्देश्य से जमीन खरीद रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को ताकीद किया कि वे ऐसे मामलों में आपराधिक विवरण के साथ भूमि क्रय करने का उद्देश्य का भी पता लगाएं।
भूमि खरीद के समय घोषणा पत्र भरवाएं (UK-Intensive Verification Campaign for Outsiders)
कहा कि इसके लिए उनसे निर्धारित प्रारूप पर एक घोषणा पत्र भरवाया जाए। बाहरी लोगों के जमीन खरीदने से पहले इसकी भी सघनता से जांच कराई जाए कि उन पर कहीं कोई आपराधिक मामला तो नहीं चल रहा है। जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति पर आपराधिक मामला पाया जाता है, तो प्रारूप पर स्पष्ट उल्लेख हो।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित किया जाए (UK-Intensive Verification Campaign for Outsiders)
उत्तराखंड के सांस्कृतिक और शांत वातावरण को बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान की जाए। उन्होंने ऐसे संदिग्ध लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। कहा, कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो (UK-Intensive Verification Campaign for Outsiders)
सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि वनाग्नि, पेयजल, और बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित बैठक कर समीक्षा करें और आगे ऐसी समस्याएं न हों, इसके लिए जो भी प्रभावी उपाय किए जाने हैं, जल्द किए जाएं। कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। (UK-Intensive Verification Campaign for Outsiders)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (UK-Intensive Verification Campaign for Outsiders, Dhami, Uttarakhand, Instructions, Intensive Verification Campaign, to identify Outsiders, Other States People living in Uttarakhand, and buying land, Pushkar Singh Dhami, Satyapan Abhiyan)