‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 10, 2025

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के परिणाम…यहां देखें परिणाम

0

UKPSC declared Results of Combined State Exams

Uttarakhand Lok Seva Ayog pariksha

नवीन समाचार, देहरादून, 27 फरवरी 2024 (UKPSC declared Results of Combined State Exams)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्ष 23 से 26 फरवरी 2023 के बीच कराई गई उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के मुख्य (लिखित) परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित कर दिये हैं। निम्न अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा हेतु आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है :

(UKPSC declared Results of Combined State Exams)

इन पदों के लिए घोषित हुए परिणाम (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

बताया गया है कि डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक, उद्योग/प्रबन्धक, खंड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, सहायक निबन्धक, कारागार अधीक्षक, सहायक आयुक्त राज्य कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राज्य कर अधिकारी पद हेतु अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा के लिए आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है।

(UKPSC declared Results of Combined State Exams)

यह भी बताया गया है कि घोषित किए गए परीक्षा परिणाम उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल में दायर निम्नलिखित रिट याचिकाओं यथा रिट याचिका संख्या 202 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 219 (एस/बी) ऑफ 2022 रिट याचिका संख्या 317 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 289 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 301 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 1058 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 399 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 583 (एस/बी) ऑफ 2022,

रिट याचिका संख्या 68 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 96 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 550 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 644 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 414 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 300 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 53 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 72 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 74 (एस/बी) ऑफ 2023 तथा रिट याचिका संख्या 245 (एस/बी) ऑफ 2023 के अधीन रहेंगे। (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

(UKPSC declared Results of Combined State Exams)

यह भी बताया गया है कि परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में किये गये दावों यथा शैक्षिक अर्हता, स्थायी निवास, लम्बवत/क्षैतिज आरक्षण आदि से सम्बन्धित दावे के आधार पर घोषित किये जा रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा किये गये दावों से सम्बन्धित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना शेष है। यदि दावों एवं अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पायी जाती है, अथवा दावे एवं अभिलेख असत्य पाये जाते हैं, तो अभ्यर्थी का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा। (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

Ukpsc results (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

यह भी बताया गया है कि साक्षात्कार परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन 18 मार्च 2024 से प्रस्तावित हैं।  इस संबंध में विस्तृत विवरण या सूचना तथा साक्षात्कार परीक्षा का शुल्क एवं पदों की वरीयता आदि का विवरण पृथक से समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट आदि के माध्यम से यथाशीघ्र बताया जाएगा। (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

Ukpsc results (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूचना साक्षात्कारोपरान्त अंतिम चयन परिणाम घोषित किये जाने के साथ ही आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि इस संबंध में पृथक से कोई अनुरोध पत्र सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्रेषित न करें। (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

Ukpsc resultsआज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (UKPSC declared Results of Combined State Exams)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page