नैनीताल पहुंचे प्रदेश के डीजीपी, बोले बड़ी बात
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2024 (Uttarakhand DGP Abhinav Kumar reached Nainital,)। उत्तराखंड के डीजीपी यानी पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार बुधवार को नैनीताल पहुंचे और यहां उन्होंने नयना देवी मंदिर में नगर की आराध्य देवी के दर्शन किये।
डीजीपी ने बताया (Uttarakhand DGP Abhinav Kumar reached Nainital,)
इस अवसर पर उनके पहुंचने की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि वह कुमाऊं परिक्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उनका फोकस कुमाऊं परिक्षेत्र के चार जनपदों-नैनीताल अल्मोड़ा, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर पर रहेगा। वह इन जिले की जनता के साथ पुलिस कर्मियों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
साथ ही इन जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपराधों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही इन जिलों में चल रहे पुलिस कल्याण के कार्यों एवं निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे, ताकि इन कार्यों में तेजी आ सके। कहा कि इससे धरताली समस्याओं का पता चलता है, और बड़ा लाभ मिलता है। गुरुवार को वह नैनीताल जनपद की समीक्षा कर सकते हैं।
पुलिस कर्मियों की कमी पर भी बोले
उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की कमी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में 28,000 स्वीकृत पुलिसकर्मियों के सापेक्ष वर्तमान में 24,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। 2,500 की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जबकि दरोगा और फायर सर्विस अधिकारियों की भर्ती भी चल रही है। कहा कि जल्द ही जवानों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सवा वर्ष के भीतर पुलिस बल की संख्या पूरी हो जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि थानों और चौकियों में पुलिस बल की तैनाती अभी पुराने मानकों के अनुसार हो रही है। वर्तमान काम की चुनौतियों को देखते हुए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें शासन से स्वीकृति दिलाई जाएगी, ताकि पुलिस बल की कार्यक्षमता को और बेहतर किया जा सके।
मौके पर मौजूद अधिकारी
इस दौरान डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एएसपी हरबंस सिंह, सीओ संदीप पाण्डे, और सीओ प्रमोद साह तथा कोतवाल हरपाल सिंह आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand DGP Abhinav Kumar reached Nainital, Uttarakhand News, Uttarakhand DGP News, Uttarakhand DGP Abhinav Kumar, IPS Abhinav Kumar, DGP reached Nainital, State DGP reached Nainital, said a big thing, Uttarakhand Police, Recruitment, Manpower Shortage, Police Standards,)