नवीन समाचार, देहरादून, 2 मार्च 2024 (Uttarakhand Jails get 27 new Deputy Jailers)। उत्तराखंड का आज 27 नये डिप्टी जेलर और 285 नये बंदी रक्षक मिल गये। मुख्यमंत्री धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास परिसर देहरादून में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चिन्हित इन कुल 312 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं दी। इससे राज्य की जेलों की दीवारों के के अधिक सशक्त होने की उम्मीद की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के 13 में से 11 जिलों में ही जेलें हैं और इनमें 3741 कैदियों की क्षमता के सापेक्ष सभी 13 जिलों के 7921 यानी दोगुने से भी अधिक कैदी बंद हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी उत्तराखंड की जेल पर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं। इतना ही नहीं उत्तराखंड में चार जिलों-उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में आज तक जेल नहीं है। (Uttarakhand Jails get 27 new Deputy Jailers)
कर्मचारी नेता की पुत्री भी शामिल (Uttarakhand Jails get 27 new Deputy Jailers)
उल्लेखनीय है कि नये जेलरों में केएमवीएन के कर्मचारी नेता व पिथौरागढ़ व डीडीहाट के केएमवीएन के टीआरएच प्रभारी दिनेश गुरुरानी की पुत्री योगिता गुरुरानी भी शामिल हैं। उनकी नियुक्ति पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। (Uttarakhand Jails get 27 new Deputy Jailers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Jails get 27 new Deputy Jailers)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।