राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, स्वर्ण पदकों
की हैट्रिक सहित 86 पदक हुए पूरे

नवीन समाचार, देहरादून, 11 फरवरी 2025 (Uttarakhand Won 3 Gold Medals in National Games)। राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर राज्य की झोली में पदकों की संख्या 86 तक पहुंचा दी। जूडो में उन्नति शर्मा, कयाकिंग और कैनोइंग में मीरा दास व प्रभात कुमार ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक
हासिल किए।
तीन स्वर्ण पदकों के साथ कुल छह पदक और मिले
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में हुई जूडो महिला स्पर्धा के 63 किलोग्राम भार वर्ग में उन्नति शर्मा ने मध्य प्रदेश की हिमांशी को हराकर स्वर्ण पदक
पर कब्जा जमाया।
टिहरी झील में आयोजित कयाकिंग और कैनोइंग की 1000 मीटर स्पर्धा में प्रभात कुमार ने पुरुष वर्ग में और मीरा दास ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया।
इसके अतिरिक्त, राज्य को तीन रजत
और दो कांस्य पदक
भी मिले।
- 20 किमी पुरुष रेस वॉक में सूरज पंवार ने रजत पदक
जीता।
- 10 किमी महिला रेस वॉक में शालिनी नेगी को रजत पदक
मिला।
- 800 मीटर पुरुष दौड़ में अन्नु कुमार ने रजत पदक
अर्जित किया।
- जिमनास्टिक स्पर्धा में उदित चौहान ने कांस्य पदक
जीता।
- हैंडबाल टीम ने भी कांस्य पदक
हासिल किया।
रेस वॉक में नया राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड, सूरज पंवार सहित छह एथलीटों ने रचा इतिहास
राष्ट्रीय खेलों की 20 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में उत्तराखंड के सूरज पंवार सहित छह एथलीटों ने 2011 में झारखंड के गुरमीत सिंह द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया।
नया रिकॉर्ड: सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) – 1:21:23
सूरज पंवार (उत्तराखंड) – 1:21:34
अमनजोत सिंह (पंजाब) – 1:21:42
इसके अलावा, महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक में भी राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड टूटा। हरियाणा की रवीना ने 45 मिनट 52 सेकंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड की शालिनी नेगी ने रजत पदक जीता।
उत्तर प्रदेश की मुनिता प्रजापति को कांस्य पदक मिला।
खेल विशेषज्ञों की राय (Uttarakhand Won 3 Gold Medals in National Games)
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि रेस वॉक में एक साथ छह एथलीटों द्वारा रिकॉर्ड तोड़ना भारतीय एथलेटिक्स में नई ऊर्जा का संकेत है। इससे भारतीय प्रतिस्पर्धियों की फिटनेस और तकनीकी सुधार को भी मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन राज्य में खेलों को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है। (Uttarakhand Won 3 Gold Medals in National Games)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand Won 3 Gold Medals in National Games, National Games, 38th National Games, National Games-2025, Uttarakhand National Games, Medals of Uttarakhand in National Games, Uttarakhand, Gold Medal, Silver Medal, Bronze Medal, Athletics, Race Walk, Kayaking, Canoeing, Judo, Sports College, Tehri Lake, Record Break, Indian Athletes, Sports News, Players of Uttarakhand shine in National Games, 86 medals including a hat-trick of gold medals,)