नवीन समाचार, उधम सिंह नगर, 26 जनवरी 2026 (Honey Trap Gang Busted)। उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद के रुद्रपुर (Rudrapur) क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने हनी ट्रैप (Honey Trap) के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सामाजिक माध्यमों (Social Media) के जरिए संपन्न युवकों को निशाना बनाकर उन्हें झूठे आरोपों और धमकियों के सहारे धन उगाही करता था। इस मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा (Manikant Mishra, SSP Udham Singh Nagar) ने किया है, जिसे कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उधम सिंह नगर के गदरपुर (Gadarpur) थाना क्षेत्र से यह मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) जनपद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे सामाजिक माध्यम फेसबुक (Facebook) पर जूमेरा खान (Zoomera Khan) नाम की आईडी से संदेश प्राप्त हुआ। बातचीत के दौरान महिला ने स्वयं को गदरपुर स्थित महिंद्रा एजेंसी (Mahindra Agency) में कार्यरत बताते हुए किराये के मकान में रहने की जानकारी दी। बाद में उसने अपना नाम जौहर उर्फ महक (Johar alias Mehak) पुत्री हबीब खान (Habib Khan) निवासी चादर बाला बाग मोहल्ला, जिला चिकित्सालय क्षेत्र, रामपुर बताया।
हनी ट्रैप की पूरी कार्यप्रणाली
शिकायतकर्ता के अनुसार मोबाइल पर निरंतर बातचीत के बाद महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया। 25 जनवरी को जब वह अपने रिश्तेदार के घर लंबाखेड़ा (Lambakheda) रुद्रपुर आया, तब उसे सकैनिया (Sakaniya) में बुलाया गया। वहां से महिला उसे बाबू (Babu) नामक व्यक्ति के घर ले गई। घर में पहले से मौजूद दूसरी महिला ने अपना नाम राबिया (Rabia) पुत्री लईक अहमद (Laiq Ahmad) निवासी राजद्वारा, कोने वाली गली, कोतवाली रामपुर बताया।
कुछ ही देर में तीन युवक कमरे में घुस आए और शिकायतकर्ता पर महिला से छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। डर और दबाव में उससे 40 हजार रुपये नगद और 95 हजार रुपये ऑनलाइन स्थानांतरित करवा लिए गए। साथ ही अश्लील चित्र और चलचित्र (Photo–Video) सार्वजनिक करने की धमकी भी दी गई।
घटना के बाद सभी आरोपित यूपी-22 बीए-4232 (UP22BA-4232) नंबर की कार से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर गदरपुर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया और सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की सहायता से जांच आगे बढ़ाई गई।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने 26 जनवरी को जौहर उर्फ महक, राबिया और रोहन (Rohan) निवासी स्वार गेट, मुड़िया नदार बाग, रामपुर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन और वसूली गई धनराशि बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनका गिरोह 10 से 12 सदस्यों का है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। गिरोह का तरीका अमीर युवकों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बुलाना और झूठे अभियोग में फंसाने की धमकी देकर धन वसूलना था।
पुलिस के अनुसार अन्य फरार आरोपित दीपक (Deepak), राहुल (Rahul) और शिवम उर्फ हैप्पी (Shivam alias Happy) की तलाश जारी है। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे समाज में बढ़ते डिजिटल अपराध, महिलाओं के नाम पर फर्जी पहचान और नागरिकों की व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े गंभीर प्रश्न सामने आए हैं।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Honey Trap Gang Busted) :
Honey Trap Gang Busted, Uttarakhand Crime News 2026, Rudrapur Honey Trap Case, Udham Singh Nagar Police Action, Social Media Crime In Uttarakhand, Cyber Crime Law India, Police Investigation Update, Crime And Law Governance, Digital Fraud Awareness, Uttarakhand Law Enforcement, Hindi Crime News, #UttarakhandPolice #LawAndOrder #CyberCrime #WomenSafety #CrimePrevention












3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।