December 22, 2025

आधे से अधिक, डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी आज हुई उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई गयी परीक्षा…

0
Bharti Pariksha Exam
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-उत्तराखंड के 405 केंद्रों पर 141256 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस-प्री परीक्षा
नवीन समाचार, देहरादून, 14 जुलाई 2024 (More than half Candidates left UPSC Examination)। की ओर से रविवार को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक यानी पीसीएस परीक्षा-2024 आयोजित हुई। खास व उल्लेखनीय बात यह रही है कि इस परीक्षा में 53 प्रतिशत से अधिक यानी लगभग आधे यानी सीधे आंकड़ों में कहें तो एक लाख 57 हजार 762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। और यह बड़ा प्रश्न उठ रहा है कि आखिर इतने अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा क्यों नहीं दी।

(More than half Candidates left UPSC Examination)उल्लेखनीय है कि आज वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 405 केंद्रों पर हुई। सभी परीक्षा केंद्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में 47.67 प्रतिशत तो द्वितीय पाली में 46.81 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, यानी 53 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड की स्वच्छ हवा में मनाएं नए साल के स्वागत का जश्न, राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे

कुल 141256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 157762 ने परीक्षा छोड़ दी (More than half Candidates left UPSC Examination)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 में कुल 1,49,509 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित तो 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार कुल 141256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 157762 ने परीक्षा छोड़ दी।

विदित हो कि आयोग की ओर से प्रदेश के 189 पीसीएस के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आवेदनों को स्वीकार किया गया। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर नए नकलरोधी कानून के तहत कार्रवाई होगी। उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा। (More than half Candidates left UPSC Examination)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (More than half Candidates left UPSC Examination, Exam, Examination, Uttarakhand Public Service Commission, UPSC, Uttarakhand, PCS Exam)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :