3 बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं के बाद नैनीताल में वर्ष के अंतिम दिन फिर भीषण अग्निकांड, 6 वाहन पेट्रोल टेंकों में धमाके के साथ हुए राख

-बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीछे गैराज के पास हुई घटना, जनहानि नहीं
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 31 दिसंबर 2025 (Nainital-6 Bikes Burnt)। नैनीताल में 2025 का वर्ष कम से कम तीन बड़ी दुर्घटनाओं के नाम रहा और वर्ष के आखिरी दिन भी यहां एक बड़ा भीषण अग्निकांड हुआ। आज 31 दिसंबर की सुबह तड़के यहां बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीछे गैराज के पास बड़ी अग्नि दुर्घटना हुई, जिसमें 6 दोपहिया वाहन पेट्रोल टेंकों में धमाके के साथ पूरी तरह से जलकर मात्र ढांचों में बदल गये हैं। देखें संबंधित वीडिओ :
राहत की बात यह है कि घटना के समय मौके पर कोई व्यक्ति नहीं था, इसलिये किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और आग को बगल में स्थित कुमाऊं मंडल के स्वास्थ्य निदेशक के कार्यालय आदि में फैलने की संभावना से पहले अग्निशमन बलों ने बुझा लिया।
तड़के लगी आग से इलाके में मची हलचल-धमाकों की आवाज से लोगों को चला पता
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सुबह तड़के लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास लगी होगी। सबसे पहले नाहिद नाम के व्यक्ति ने अपने घर से वाहनों में बहुत तेज धमाकों के साथ आग लगी देखी और तत्काल चार बजकर दस मिनट पर अग्निशमन बलों को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्निशमन बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
तब तक लकड़ी और टीन से बने खाली गैराज में आग लगी थी, और उसके बाहर सड़क पर खड़ी तीन मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी आग की चपेट में आकर राख हो चुकी थीं। अग्निशमन बलों ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 5 बजे आग पर नियंत्रण प्राप्त किया। जो वाहन अग्निकांड में जले हैं, उनमें से अधिकांश के इंश्योरेंस भी नहीं हैं। ऐसे में उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
विद्युत व्यवस्था हुई भंग
नैनीताल। जिस स्थान पर आग लगी, उसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। आग लगने से बिजली की लाइन भी जल गयी और रोपवे केबल कार के स्टेशन आसपास के पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी।
आम चर्चा रही कि बिजली की लाइन से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण वाहनों में आग लगी होगी, हालांकि विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी पर्यंक पांडे ने इस संभावना से इंकार करते हुए कहा कि रात्रि में बिजली की लाइन पर अधिक लोड नहीं होता, जिससे चिंगारियां निकलें। और ऐसा हुआ भी हो तो इससे जमीन पर वाहनों के जलने की संभावना नहीं होती है। उधर अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच करने की बात कही है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital-6 Bikes Burnt) :
Nainital-6 Bikes Burnt, Nainital Fire Incident 2025, BD Pandey Hospital Fire News, Two Wheeler Fire Accident, Nainital Garage Fire Case, Fire Department Action Uttarakhand, Urban Safety Nainital, Vehicle Fire Loss News, Electricity Line Damage Fire, Emergency Response Nainital, Hindi News Uttarakhand, Google Discover Uttarakhand News, City Fire Safety Issues, Public Property Safety India, Latest Nainital News, #UttarakhandNews #NainitalNews #FireIncident #HindiNews #PublicSafety #AccidentNews #CitySafety
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।