नैनीताल से लौट रहे थे लिव-इन में साथ रहने वाली प्रेमी-प्रेमिका, तभी हल्द्वानी में प्रेमिका ने तोड़ दिया प्रेमी की कार का शीशा… पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप…

डॉ. नवीन जोशी @ नैनीताल, 20 दिसंबर 2025 (Liv-in Partner Lovers in Haldwani)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में बीती रात्रि उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब नैनीताल से घूमकर लौट रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच कहासुनी बढ़ गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर युवती ने युवक के वाहन के शीशे पर पत्थर मार दिया, जिससे शीशा टूट गया। घटना रामपुर रोड क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के बीच बीच-बचाव किया और शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते निजी विवाद कानून-व्यवस्था और सामाजिक व्यवहार से जुड़े सवाल खड़े करते हैं।
घटनाक्रम क्या रहा-नैनीताल से लौटते समय गाड़ी में शुरू हुआ विवाद
नैनीताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर युवक अपनी कार से युवती को नैनीताल घुमाने ले गया था। शाम के समय दोनों वापस हल्द्वानी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन के भीतर किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस धीरे-धीरे तेज होती चली गई और रामपुर रोड पहुंचते-पहुंचते स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
सड़क पर बढ़ा तनाव
गुस्से में वाहन से उतरकर किया नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती अचानक वाहन से उतरी और युवक पर चिल्लाने लगी। इसी दौरान गुस्से में उसने सड़क किनारे से पत्थर उठाकर कार के शीशे पर दे मारा, जिससे शीशा टूट गया। घटना के समय सड़क पर अन्य लोग भी मौजूद थे, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सार्वजनिक मार्ग पर इस तरह का व्यवहार राहगीरों के लिए भी असहज स्थिति पैदा करने वाला रहा।
दोनों लिव-इन संबंध में-दो वर्षों से रुद्रपुर में साथ रह रहे थे
पुलिस के अनुसार दोनों रुद्रपुर के निवासी हैं और बीते करीब दो वर्षों से लिव-इन संबंध में रह रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि किसी घरेलू विषय को लेकर दोनों के बीच पहले भी कहासुनी होती रही है। हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
पुलिस की कार्रवाई : शांतिभंग में चालान, काउंसिलिंग के बाद भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि दोनों को समझाया गया और शांतिभंग की धारा में चालान किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों की काउंसिलिंग की और उन्हें वापस रुद्रपुर भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यदि सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी स्थिति दोबारा उत्पन्न होती है तो कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि निजी संबंधों से जुड़े विवाद जब सार्वजनिक स्थानों पर आते हैं तो वे कानून-व्यवस्था और सामाजिक शांति को कैसे प्रभावित करते हैं। ऐसे मामलों में संवाद और संयम ही सबसे बेहतर समाधान माना जाता है।
इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Liv-in Partner Lovers in Haldwani):
Liv-in Partner Lovers in Haldwani, Haldwani Ramnagar Road Dispute News, Nainital Tour Couple Argument, Live In Relationship Uttarakhand Case, Vehicle Damage Public Place Haldwani, Police Peace Disturbance Action, Haldwani Kotwali News, Uttarakhand Local Crime Update, Nainital District Hindi News, Relationship Dispute Legal Awareness, Google Discover Uttarakhand News,#HaldwaniNews #NainitalNews #LiveInRelationship #PublicOrder #UttarakhandCrime
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
