‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

बाबा तरसेम सिंह की हत्या में 8वें दिन 4 गिरफ्तार, अब सुपारी देने वाले रडार पर…

0

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 4 अप्रैल 2024 (4 arrested in murder of Baba Tarsem Singh)। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बीती 28 मार्च को की गयी हत्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को आंशिक खुलासा करते हुये हत्यारोपितों को पनाह देने, हथियार उपलब्ध कराने और षड्यंत्र में शामिल चार लोगों को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में एक गुरुद्वारे का सेवादार भी शामिल है।

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/nanakmatta-gurudwaras-baba-tarsem-singhs-murder/

(4 arrested in murder of Baba Tarsem Singh) Four Accused Arrested In Baba Tarsem Singh Case - Amar Ujala Hindi News  Live - Murder:दस लाख रुपये में हुआ था बाबा तरसेम सिंह की हत्या का सौदा, षड्यंत्र  रचने में 4यह खुलासा भी हुआ है कि बाबा की हत्या का 10 लाख रुपये में सौदा हुआ था। हत्यारोपित पांच लाख रुपये एडवांस ले चुके हैं। आरोपितों के पास घटना में प्रयुक्त दो कारें और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/former-ias-name-in-baba-tarsem-singh-murder-case/

उल्लेखनीय है कि नानकमत्ता गुरुद्वारे में 28 मार्च को डेरे में घुसकर दो बाइक सवार बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया था। मुख्य हत्यारोपित तरनतारण, पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह और बिलासपुर यूपी निवासी अमरजीत सिंह की तलाश में पुलिस ने करीब पांच राज्यों और भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ताबड़तोड़ दबिश दी।

हत्याकांड के आठवें दिन पुलिस ने दो हत्यारोपितों को शरण देने, हथियार उपलब्ध कराने और षड्यंत्र में शामिल चार लोगों को निगोही, शाहजहांपुर, यूपी निवासी दिलबाग सिंह, पीलीभीत निवासी अमनदीप सिंह उर्फ काला, तिलहर, शाहजहांपुर निवासी हरमिंदर उर्फ पिंदी और बाधे कंजा, करेली, पीलीभीत निवासी बलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अमनदीप उर्फ डेरा कार सेवा का सेवादार (4 arrested in murder of Baba Tarsem Singh)

इनमें अमनदीप उर्फ डेरा कार सेवा का सेवादार है। नानकमत्ता पुलिस ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य हत्यारोपित सर्वजीत और अमरजीत 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब की सराय में कमरा किराए पर लेकर लगातार बाबा तरसेम सिंह की दिनचर्या पर नजर रखे हुए थे। दोनों गुरुद्वारे के एक सेवादार अमनदीप सिंह उर्फ काला को लालच देकर उसकी मदद से घटना के दिन 28 मार्च को बाबा तरसेम सिंह की लोकेशन ज्ञात करते रहे। (4 arrested in murder of Baba Tarsem Singh)

सही लोकेशन मिलने पर दोनों ने डेरे में घुसकर बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद दोनों दिलबाग सिंह के शाहजहांपुर स्थित घर पहुंचे। जहां दोनों दिलबाग और उसके साथियों से पूर्व निर्धारित धनराशि में से पांच लाख रुपये की धनराशि प्राप्त की। दिलबाग ने दोनों हत्यारोपितों को भगाने में मदद की। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों व शार्प शूटरों को हत्या को अंजाम देने के लिए किराये पर लिया गया था। पुलिस इस मामले में जल्द उन्हें हत्या करने की सुपारी देने वालों का भी खुलासा कर सकती है। (4 arrested in murder of Baba Tarsem Singh)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (4 arrested in murder of Baba Tarsem Singh)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page