अलवर का समयदीन खान कर रहा था कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, पकड़ा गया
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2024 (Fraud Created Fake Website of KainchiDham caught)। ‘कैंची धाम मंदिर’ की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को होटलों-गेस्ट हाउसों में कमरे बुक कराने के नाम पर ठगी की गयी थी। शिकायत मिलने पर नैनीताल पुलिस ने ऐसा करने वाले जालसाज को पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है।
यह थी शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भवाली में महेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड भवाली ने शिकायती पत्र देकर कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाईट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुक करने का झांसा दिया था और रुपय ठगे जा रहे हैं। इसके आधार पर थाना भवाली में बीती 5 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया और मामले की विवेचना उप निरीक्षक दिलीप कुमार को सोंपी गई।
ऐसे पकड़ा गया (Fraud Created Fake Website of KainchiDham caught)

इस मामले में विवेचक ने अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश देकर 23 वर्षीय समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान को 4 मोबाइल व फर्जी सिमों के साथ हिरासत में ले लिया गया है। उसे नयी भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(3) के तहत नोटिस दिया गया और संबंधित धारा में 7 वर्ष से कम की सजा होने के दृष्टिगत नियमानुसार जमानत पर छोड़ दिया गया। आगे उसे न्यायालय द्वारा बुलाये जाने पर न्यायालय में पेश होने की ताकीद की गयी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कृष्णा गिरी, वरिष्ठ आरक्षी महेंद्र पाल और एसओजी के हेमन्त लुन्ठी भी शामिल रहे। (Fraud Created Fake Website of KainchiDham caught)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fraud Created Fake Website of KainchiDham caught, Fraud, Kainchi Dham, Arrested, Giraftar, Alwar, Rajasthan, Fake Website of Kainchi Dham,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।