अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य की मुश्किलें बढ़ीं, जेलर से मारपीट के बाद अल्मोड़ा जेल भेजा गया
नवीन समाचार, चमोली, 10 अगस्त 2024 (Troubles for Ankita murderer case Pulkit Arya)। प्रदेश के बहुचर्चित रिसेप्सनिस्ट अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य को चमोली के पुरसाड़ी कारागार से अल्मोड़ा जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। 20 जुलाई को पुरसाड़ी कारागार में तलाशी के दौरान पुलकित ने जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य से हाथापाई की थी, जिसके बाद जेलर ने उसके खिलाफ चमोली कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता हत्याकांड के बाद से पुलकित को चमोली जनपद के पुरसाड़ी कारागार में रखा गया था। यहाँ से उसे न्यायालय में पेशी के लिए कोटद्वार ले जाया जाता था। जुलाई माह में न्यायालय से वापसी के दौरान कारागार के बाहर तलाशी के समय पुलकित ने जेलर के साथ हाथापाई की।
बैरक में सामान ले जाने का कर रहा था प्रयास (Troubles for Ankita murderer case Pulkit Arya)
जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य ने बताया कि कारागार में बंदियों को बैरक में कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन पुलकित ने सामान ले जाने का प्रयास किया। उसे रोकने पर उसने हाथापाई की, जिसके कारण पुलकित के विरुद्ध चमोली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद सुरक्षा कारणों से उसे अल्मोड़ा जेल स्थानांतरित किया गया। (Troubles for Ankita murderer case Pulkit Arya)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Troubles for Ankita murderer case Pulkit Arya, Ankita Hatyakand, Ankita Bhandari, Troubles increased for, Ankita murder case, Main accused, Pulkit Arya, Pulkit Arya sent to Almora jail after fighting with the jailer, fighting with the jailor,)