बाबा नीब करौरी महाराज पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2024 (Book written on Baba Neeb Karori Maharaj released)। उत्तराखंड की निवासी डॉ. कुसुम शर्मा की प्रसिद्ध संत बाबा नीब करौरी महाराज पर लिखी ‘महाप्रभु महाराज जी श्री नीब करौरी बाबा-पावन कथामृत’ का सोमवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर के सभागार में विमोचन किया गया।
पूर्व में अल्मोड़ा आकाशवाणी में उद्घोषिका रह चुकी डॉ. शर्मा नैनीताल के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में शिक्षिका हैं। इससे पहले वह बाबा नीब करौरी महाराज की शिष्या मौनी माँ पर भी दो पुस्तकें लिख चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा जी की पुत्री गिरिजा भटेले से मिली प्रेरणा से इस पुस्तक का लेखन किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बाबा नीब करौरी महाराज ने स्वयं स्वप्न में आकर उन्हें इस पुस्तक को लिखने की अनुमति दी थी।
पुस्तक में महाराज जी के दो पुत्रों, एक पुत्री, और उनके पारिवारिक रिश्तों के बारे में भी जानकारी दी गई है। साथ ही उनके गृहस्थ और आध्यात्मिक जीवन के संतुलन को उजागर करते हुए यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि किस प्रकार एक महान संत के जीवन में गृहस्थ जीवन का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है।
इस अवसर पर डॉ. महेंद्र पाल सिंह, राजेश शर्मा, कान्हा साह, सावित्री भंडारी, बीना सांगुड़ी, मंजू साह, कंचन साह, चंपा, प्रथमेश शर्मा, वागीशा शर्मा, सुरेश कोटलिया, दिनेश साह, धान्यता, समृद्धि, प्रमिला पंत, नरेंद्र पपनोई, कमलेश तिवारी, ललित शर्मा, विजय पाल, मानव शर्मा, सौरभ अधिकारी, बीके सांगुड़ी, अनिल जोशी, प्रेम संभल व अखिल जोशी आदि लोग शामिल थे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 34 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति
नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेंद्र अधिकारी ने चुनाव के सफल संचालन के लिए 12 अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और 22 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। अनिल जोशी, गोपाल वर्मा, प्रमोद बेलवाल, पूरन रावत, अंजलि भार्गव, राजेश जोशी, बिन्नी मेहरा, गंगा सिंह नेगी, राजेश शर्मा, पवन मिश्रा, करन आनंद और वीरेंद्र कपरवाण को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
साथ ही राजीव भट्ट, निरंजन भट्ट, राहुल कंसल, घनश्याम जोशी, बी.एस. भंडारी, मीना पचोलिया, अकरम परवेज, सैयद काशिफ जाफरी, रजनी सुपियाल, वंदना सिंह, पंकज कपिल, शीतल, दीपा आर्य, अविदित नौनियाल, गौरव जोशी, अमनजोत सिंघी, सिद्धार्थ सिंह नेगी, स्वेता डोभाल, गरिमा थापा और शिवम राणा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर भजन कार्यक्रम का आयोजन
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा में कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा के अध्यक्ष मनोज साह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राम सेवक सभा के बाल कलाकारों नेपायो जी मैंने, ओ पालन हारे, एक राधा एक मीरा, गोविन्द बोलो गोपाल बोलो और कोई मुरली ताल सुना दे जैसे लोकप्रिय भजनों का सुमधुर गायन किया। कार्यक्रम में प्रबंधक विमल चौधरी, हरीश राणा, आनन्द बिष्ट, रक्षित साह, शानू कुमार, वीरेंद्र खालसा, मोहित लाल साह एवं अन्य श्रद्धालुओं के साथ बाल कलाकारों की उपस्थिति रही। कृष्ण जन्माष्टमी के इस भक्ति से भरे आयोजन ने सभी को भावविभोर कर दिया।
36वीं क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मेरठ प्रांत और सरस्वती विहार ने जीते स्वर्ण पदक (Book written on Baba Neeb Karori Maharaj released)
नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, में विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित 36वीं क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ प्रांत ने अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 बालिका वर्ग तथा अंडर-14 और अंडर-19 बालक वर्ग में तथा अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तराखंड प्रांत के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार की टीम ने स्वर्ण पदक जीते।
वहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में सरस्वती विहार के हिमांशु कुमार ने अंडर-19 बालक वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में और विद्यालय की टीम ने अंडर-19 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। समापन समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मंत्री शत्रुघ्न राठौर और क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक सत्यपाल रहे। संचालन निपेंद्र कुमार ने किया। (Book written on Baba Neeb Karori Maharaj released)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Book written on Baba Neeb Karori Maharaj released, Nainital News, Baba Neeb Karori, Book written on Baba Neeb Karori Maharaj released, Book written on Baba Neeb Karori Maharaj, Baba Neeb Karori Maharaj, Meerut, Saraswati Vihar, 36th Regional sports competition, Neeb Karori, High Court Bar Association Election 2024,)