December 25, 2025

हल्द्वानी: बच्ची का पीछा कर अश्लील हरकत करने वाला आरोपित निकला वेल्डर, 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद हुआ गिरफ्तार..

(Mausa was Molesting Minor Girl Student-Arrested) (Patwari of Garud Arrested Red-Handed with 5000)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 अगस्त 2024 (Haldwani-Welder Arrested for Sexually abusing)। हल्द्वानी में एक बच्ची का पीछा कर उसके सामने अपना गुप्तांग दिखाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की थीं, जिन्होंने 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अंततः आरोपित को पकड़ लिया है। आरोपित एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है।

यह थी घटना (Haldwani-Welder Arrested for Sexually abusing)

(Haldwani-Welder Arrested for Sexually abusing)
सीसीटीवी में नजर आ रहा आरोपित

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 25 अगस्त को हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 12 वर्षीय बच्ची दोपहर करीब दो बजे घर से सामान खरीदने निकली थी। जब वह सामान खरीदकर वापस लौट रही थी, तब एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

जैसे ही बच्ची गली में पहुंची, युवक अपना गुप्तांग निकालकर अश्लील हरकतें करते हुए बच्ची का पीछा करने लगा। घबराई बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद घटना से डरे हुए परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद स्थानीय निवर्तमान पार्षद रवि जोशी के सहयोग से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे हुई कार्रवाई

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 78ध्79 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 11ध्12 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपित की तलाश में जुट गईं और 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आखिरकार वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाले बनभूलपुरा के आजाद नगर लाइन नंबर 16 निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद हसीब को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। (Haldwani-Welder Arrested for Sexually abusing)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haldwani-Welder Arrested for Sexually abusing, Nainital News, Haldwani News, Crime News, Haldwani, Sexually abuse, showing Private part, Girl showing Private part, Private part, Guptant, Najuk Ang, Welder Arrested, Accused Arrested for Sexually abusing, Minor Girl, Man Run Before Minor Girl showing Private part,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :