नैनीताल में 11वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता: 200 खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले, 4 चरणों के बाद यह स्थिति…

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2024 (11th Inter School Chess Competition in Nainital) । पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में 11वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज गोवर्धन हॉल में हो गया है। इस प्रतियोगिता में अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, और अंडर-18 वर्ग के अंतर्गत कुल 28 स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, भीमताल और नौकुचियाताल के विद्यालय शामिल हैं।
अब तक खेले गए प्रतियोगिता के चार चरणों के बाद यह स्थिति (11th Inter School Chess Competition in Nainital) 
अंडर-9 वर्ग में तेजस तिवारी ने आयुष्मान नयाल को हराते हुए 4 अंकों के साथ बढ़त बनाई है। अन्य मुकाबलों में धैर्य बोहरा, भाविका दुर्गापाल, और चिंथपल्ली नंदन ने अपने-अपने विरोधियों को हराया, जबकि रिभ्या जोशी और अद्विका साहू के बीच का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।
अंडर-11 वर्ग में सक्षम दर्शन और शिखर 4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। सक्षम दर्शन ने सम्यकता गुप्ता और शिखर ने गुरनीत सिंह को मात दी। इस वर्ग में अन्य विजेताओं में ओजश अग्रवाल, पल्लव जोशी, यशमीत सिंह और राघव तिवारी शामिल हैं। जतिन जायसवाल और ऋषभ पांडे के बीच मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।
अंडर-13 वर्ग में गर्वित पंत, कनव गुप्ता, श्रेयांशु साहू और दिव्यम बिष्ट ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
अंडर-15 वर्ग में धूर्वाश भट्ट और पुष्पेंद्र राज ने अपने विरोधियों को हराते हुए अंक बटोरे। अर्जुन सिंह और शाश्वत आनंद के बीच का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।
अंडर-18 वर्ग में हर्षित पंत, आरुष सिंह और गुरसिमर सिंह ने अपने विरोधियों को हराकर महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष ईश्वर तिवारी, शेर सिंह बिष्ट और नीरज साह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के आर्बिटर के रूप में नीरज साह, शेर सिंह, दिव्यांशु तिवारी, और विष्वकेतु वैद्य कार्यरत हैं। इस अवसर पर तोषित तिवारी, अमित कुमार, धीरेंद्र बिष्ट, किशन तिवारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। (11th Inter School Chess Competition in Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(11th Inter School Chess Competition in Nainital, Nainital News, Sports News, 11th Inter School Chess Competition, Nainital, Chess, Shatranj, Exciting competition between 200 players, situation after 4 stages,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।