नैनीताल: गुलदार ने महिला पर किया हमला
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अक्टूबर 2024 (Nainital-Leopard attacks woman in Betalghat)। उत्तराखंड में हिंसक वन्य जीवों व मानव के संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जनपद नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र के भड़कीला गांव में गुरुवार सांय 4 बजे रूप सिंह बोहरा की पत्नी पर पास के खेतों में घास काटते समय गुलदार द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है। देखें वीडियो:
इस घटना में ग्रामीण महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, और महिला की जान बच गयी। अलबत्ता महिला के हाथ में गुलदार के नाखून लगे हैं। घायल महिला को तुरंत बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गौरतलब है कि पहाड़ों में गुलदारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
बेतालघाट बाजार में एक सप्ताह में 3 कुत्तों व 1 बकरी को मार डाला (Nainital-Leopard attacks woman in Betalghat)
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बेतालघाट बाजार में पहले से गुलदार की उपस्थिति से भय बना हुआ है। बताया गया है कि यहां गुलदार ने एक सप्ताह के भीतर 3 कुत्तों और एक बकरी को मार डाला है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने पिंजरा लगाकर गुलदार के भय से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Leopard attacks woman in Betalghat, Nainital News, Betalghat News, Man-Wild Conflict, Nainital, Guldar, Leopard, Leopard attacks woman in Betalghat, Bhadkila Village,)