नैनीताल डीएम वंदना की मुहिम लाई रंग, पूरे प्रदेश में लागू होगा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नैनीताल मॉडल, CS ने जारी किए निर्देश
नवीन समाचार, देहरादून, 16 अक्टूबर 2024 (Beti Bachao-Beti Padhao Nainital Model in all UK)। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत नैनीताल की डीएम वंदना सिंह द्वारा शुरू किए गए नैनीताल (हल्द्वानी) मॉडल का अब प्रदेश की सभी जनपदों में अनुसरण किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को नैनीताल मॉडल पर अपने-अपने जिलों में संवेदीकरण कार्यशाला एवं असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत नैनीताल (हल्द्वानी) मॉडल को सभी जिलों में लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। इस मॉडल का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति संवेदीकरण को बढ़ावा देना और असुरक्षित स्थानों की पहचान करना है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
क्या है नैनीताल (हल्द्वानी) मॉडल (Beti Bachao-Beti Padhao Nainital Model in all UK)
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे नैनीताल मॉडल का अनुसरण करते हुए अपने जिलों में भी इसी प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करें। नैनीताल के हल्द्वानी में इस मॉडल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जहां बालिकाओं के साथ संवेदीकरण कार्यशालाएं आयोजित की गईं और असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण किया गया।
मुख्य सचिव की ओर से समस्त जिलाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि नैनीताल के हल्द्वानी शहर में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं के साथ “संवेदीकरण कार्यशाला” एवं असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के प्रयोग / मॉडल के सकारात्मक परिणाम आए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में बालिकाओं के साथ “संवेदीकरण कार्यशाला” एवं असुरक्षित स्थानों के चिन्हिकरण के संबंध में उक्त नैनीताल मॉडल (Model) के आधार पर अपने-अपने जनपदों में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए ताकि बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह मॉडल केवल एक प्रशासनिक कदम नहीं है, बल्कि बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक व्यापक प्रयास है, जिसका उद्देश्य उन्हें एक सुरक्षित और समर्थ वातावरण प्रदान करना है। (Beti Bachao-Beti Padhao Nainital Model in all UK)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Beti Bachao-Beti Padhao Nainital Model in all UK, Uttarakhand News, Nainital News, Beti Bachao-Beti Padhao, Beti Bachao Beti Padhao, Nainital, Uttarakhand, Beti Bachao Beti Padhao, Haldwani Model, Sensitization Workshop, Girls Safety, Radha Raturi, District Magistrates, Nainital Model, Security Measures, Beti Bachao Beti Padhao, Nainital Model, Chief Secretary, Uttarakhand, Sensitization Workshop, Girl Child Safety, District Collectors, Nainital DM Vandana Singh,)