भाजपा ने की ऐतिहासिक विरासत महत्व के तल्लीताल स्थित डाकघर को हटाने की मांग…
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अक्टूबर 2024। भाजपा नगर मंडल नैनीताल के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह को एक ज्ञापन दिया और ज्ञापन के माध्यम से नैनीताल शहर में हो रहे चौराहों के चौड़ीकरण के संदर्भ में तल्लीताल स्थित पोस्ट ऑफिस को हटाने के लिए कहा। ज्ञापन में लिखा गया है कि नैनीताल शहर के चौराहों के चौड़ीकरण से शहर की जनता व पर्यटकों को बहुत हद तक जाम से राहत मिलेगी।
तल्लीताल स्थित पोस्ट ऑफिस को हटाए बिना पूरे चौराहे का चौड़ीकरण का उद्देश्य पूर्ण नही हो पाएगा। इसलिये पोस्ट ऑफिस को कही अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना अति आवश्यक हैं। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, मीडिया प्रभारी विक्रम रावत, भूपेन्द्र बिष्ट, दया किशन पोखरिया, बहादुर रौतेला, उमेश भट्ट, रोहित भाटिया, अरुण कुमार, पूरन बिष्ट आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है तल्लीताल स्थित डाक घर का भवन अंग्रेजी दौर का बना हुआ है।
1893 से इस विरासत भवन में संचालित है पोस्ट ऑफिस (Naintal Talltal Historical Heritage Post Office)
नैनीताल। नैनीताल का तल्लीताल पोस्ट ऑफिस वर्तमान भवन में 1893 से यानी 141 वर्षों से संचालित है। उल्लेखनीय है कि 100 वर्ष से अधिक पुराने भवन विरासत महत्व के भवन माने जाते हैं और इनमें किसी तरह का संरचनात्मक बदलाव करने की भी अनुमति नहीं होती है।
नगर में इससे पुराने विरासत महत्व के भवनों की बात करें तो नगर का सबसे पहले बना पिलग्रिम हाउस (1841), सेंट जॉन्स इन विल्डरनेस चर्च (1846), मेथोडिस्ट चर्च व सीआरएसटी इंटर कालेज (1858), शेरवुड कालेज (1869), नैनीताल क्लब (1877) का मूल भवन (जो 1977 के अग्निकांड में जल गया), सेंट मेरी कान्वेंट (1878), सेंट जोसफ कालेज (1880), गर्नी हाउस (1881), नयना देवी मंदिर (1883), राजभवन (1897-1899), डीएसबी कालेज का पुराना भवन (1890), ग्रांड होटल (1892), रैमजे अस्पताल (1892), कैपिटॉल सिनेमा (1892), बिड़ला विद्या मंदिर (1885) आदि प्रमुख हैं।
नैनीताल के सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि 332 स्क्वायर यार्ड में 1893 में यह डाकघर मॉल रोड नैनीताल डाकघर के नाम से स्थापित किया गया था। तब जनपद में किसी अन्य डाकघर की जानकारी नहीं है। बाद में एक डाकघर हल्द्वानी में प्रधान डाकघर के नाम से स्थापित हुआ और नैनीताल के डाकघर को तल्लीताल में होने के कारण तल्लीताल डाकघर कहा गया।
उन्होंने यह भी बताया कि इस डाकघर में नगर के मल्लीताल स्थित प्रधान डाकघर जितने ही खाते जुड़े हैं, बल्कि प्रधान डाकघर के ऊंचाई पर होने के कारण तल्लीताल के डाकघर में अधिक उपभोक्ता सहजता व सुगमता से आते हैं। केवल केंद्रीय संचार मंत्रालय ही इसे कहीं और स्थानांतरित करने का निर्णय ले सकता है और ऐसा तभी किया जा सकता है जब इसके बराबर ही क्षेत्रफल और सुगम स्थान उपलब्ध हो। पूर्व में भी इसे स्थानांतरिक करने के कई प्रयास हुए, किंतु इसे हटाने पर आम जनता का भी विरोध है। (Naintal Talltal Historical Heritage Post Office)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Naintal Talltal Historical Heritage Post Office, Nainital News, Heritage Building, BJP, BJP demanded the removal of the post office located in Tallital, nainital, tallital post office, heritage buildings, BJP delegation, district magistrate, road widening, traffic relief, post office relocation, tourism, public protest, vandana singh, mall road, uttarakhand heritage, historic post office, british era buildings, nainital heritage, nainital tourism, postal services, central communication ministry, road development, which has historical heritage importance, INDIA OLD POSTCARD, North West View of Nainital Post Office, NainiTal, NainiTal Lake Panorama, NainiTal Lake View Panorama Hill Mountain,)