लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति की मौत-पत्नी गंभीर…
नवीन समाचार, देहरादून, 15 दिसंबर 2024 (Car Fell into a Ditch-Husband died-Wife Critical)। विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा ककाडी खड्ड और चामडचील के बीच हुआ, जब एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में दंपति सवार थे। दुर्घटना के बाद घायल महिला कुछ दूरी पर छिटक गई और किसी तरह सड़क तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उसे तुरंत विकासनगर के चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
कार चला रहे माया राम सिंह पंवार (55 वर्ष) निवासी ग्राम कनबुआ, की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला की पहचान सुशीला देवी पत्नी माया राम सिंह पंवार निवासी कनबुआ के रूप में हुई है।
विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रहे थे (Car Fell into a Ditch-Husband died-Wife Critical)
एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना सुबह आठ बजे कालसी थाना और कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव और घायल महिला को खाई से बाहर निकाला। यह दंपति विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। (Car Fell into a Ditch-Husband died-Wife Critical)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Car Fell into a Ditch-Husband died-Wife Critical, Vikasnagar News, Accidental Death, Car fell into a ditch about 200 meters deep, husband died and wife is in critical condition, Husband-Wife Accident, Car Accident in Vikasnagar,)