बड़ी कार्रवाई : पूर्व काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की करीबी दमयंती रावत निलंबित
नवीन समाचार, देहरादून, 20 दिसंबर 2024 (Damyanti Rawat Close of Harak Rawat Suspended)। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में प्रतिनियुक्ति के दौरान करोड़ों रुपये के आर्थिक घोटाले के आरोप में कीर्तिनगर की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दमयंती रावत को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। दमयंती रावत को गत 13 दिसंबर को चार्जशीट दी गई थी। निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दमयंती पूर्व काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत न केवल बेहद करीबी रही हैं। इस बात को इसलिये भी अत्यधिक बल मिलता रहा है कि वह डॉ. हरक की अत्यधिक कृपा पात्र भी रही हैं। हरक ने उन्हें तत्कालीन शिक्षा मंत्री से विवाद मोल लेकर और बिना शिक्षा विभाग से अनुमति लिये अपने कृषि विभाग में बड़ी कुर्सी पर बैठा दिया था।
पूर्व में भी दिए गए थे बर्खास्तगी के निर्देश
दमयंती रावत पर बोर्ड में सचिव के रूप में कार्य करते हुए पांच विभिन्न आर्थिक अनियमितताओं और षड्यंत्र में संलिप्त रहने के गंभीर आरोप लगे हैं। बोर्ड में इन अनियमितताओं का विवाद पिछले पांच वर्षों से चल रहा था। पूर्व में श्रम सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने भी दमयंती रावत की बर्खास्तगी के निर्देश दिए थे। हालांकि, दमयंती रावत ने इस निलंबन आदेश से अनभिज्ञता जाहिर की है। उनका कहना है कि फिलहाल उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी नहीं है।
इन आर्थिक अनियमितताओं के आरोप शामिल:
- अधिकार न होने के बावजूद 50 करोड़ रुपये का एमओयू करना।
- बोर्ड निधि से 20 करोड़ रुपये निदेशक-ईएसआई के बजाय ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड को ऋण के रूप में देना।
- सचिव पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन का दुरुपयोग।
- बोर्ड एक्ट और नियमावली का उल्लंघन।
- निधि का दुरुपयोग करते हुए आर्थिक अपराध में संलिप्तता।
प्रतिनियुक्ति के कारण विवादों में रहीं दमयंती रावत (Damyanti Rawat Close of Harak Rawat Suspended)
दमयंती रावत वर्ष 2012-13 में कृषि विभाग में प्रतिनियुक्ति के चलते चर्चा में आई थीं। तत्कालीन प्रमुख सचिव-कृषि रणवीर सिंह ने उन्हें शिक्षा विभाग से बिना अनुमति लिए कृषि विभाग में तैनात कर दिया था। इससे तत्कालीन कृषि मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के बीच विवाद हो गया था।
बाद में तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा के हस्तक्षेप के कारण शिक्षा मंत्री बैकफुट पर आ गए थे। इसके बाद उन्हें चार्जशीट तो दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्ष 2017 में भाजपा सरकार आने पर तत्कालीन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने उन्हें भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति दी। पिछले वर्ष उन्हें शिक्षा विभाग में दोबारा ज्वाइनिंग दी गई थी। यह प्रकरण विभागीय अनियमितताओं पर कार्रवाई का एक और उदाहरण है, जो शासन में पारदर्शिता की आवश्यकता को रेखांकित करता है। (Damyanti Rawat Close of Harak Rawat Suspended)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Damyanti Rawat Close of Harak Rawat Suspended, Dehradun News, Uttarakhand News, Big action, Corruption, Karrwai, Damyanti Rawat, close aide of former cabinet minister Dr. Harak Singh Rawat, Damyanti Rawat suspended, Suspend, Suspension, Education Department, Corruption, Financial Irregularities, Dumanti Rawat, Uttarakhand Government, Kirtinagar, Labor Welfare Board, Education Secretary, Administrative Action,)