ऋषिकेश : हल्द्वानी के बाद फिर एक नाबालिग बनी माँ, पिता भेजा गया जेल….

-नाबालिग से विवाह और पिता बनने पर युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 21 दिसंबर 2024 (Rishikesh-Minor Married gave Birth-Father Jail)। उत्तराखंड में हल्द्वानी के बाद अब देहरादून जिले के ऋषिकेश में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के माँ बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिलचस्प बात यह कि लड़की कानून के विरुद्ध शादीशुदा है। इस घटना के बाद उसके पति को पिता बनने पर खुशी मनाने के बजाय जेल की सजा का सामना करना पड़ा है। उसे नाबालिग से विवाह करने और उसके गर्भवती होने के बाद पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग पत्नी से शादी का खुलासा अस्पताल में
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से रोहतास बिहार निवासी युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग से शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर ऋषिकेश आकर मेहनत-मजदूरी करने लगा। कुछ समय बाद उसकी पत्नी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर युवक ने अपनी पत्नी को सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां गत दिवस उसकी पत्नी ने एक नवजात को जन्म दिया।
चिकित्सकों ने लड़की के द्वारा बच्चे को जन्म देने की जानकारी दर्ज करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड जांचा, जिससे पता चला कि वह केवल 17 वर्ष की है।
पुलिस ने की कार्रवाई
चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में युवक द्वारा नाबालिग से शादी और उसके साथ रहकर संबंध बनाने का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो अधिनियम और दुष्कर्म की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जच्चा और बच्चा परिजनों के पास सुरक्षित हैं।
कानूनी प्रावधान (Rishikesh-Minor Married gave Birth-Father Jail)
विदित हो कि भारतीय कानून के अनुसार विवाह के लिए लड़की की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष निर्धारित है। नाबालिग से विवाह और शारीरिक संबंध बनाना कानूनन अपराध है, जो कठोर दंड का प्रावधान करता है। (Rishikesh-Minor Married gave Birth-Father Jail)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Rishikesh-Minor Married gave Birth-Father Jail, Rishikesh News, Minor Girl Pregnant, Minor Girl Married, Minor Girl gave birth to Child, Minor became a mother, Father sent to jail, POCSO Act, Minor Marriage, Youth Arrested, Legal Age of Marriage, Man who made Minor pregnant sent to Jail,)