‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 25, 2024

कहा-PM मोदी ने वाल्मीकि समाज के लिए इतिहास रचा है, इतना और कर दें-तो नैनीताल में BJP के पक्ष में रच देंगे इतिहास

PM Modi in Uttarakhand

-भवाली से वाल्मीकि समाज के अधिवक्ता अद्वैती को भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी बनाये जाने की मांग


छह मई 2009 को पहली बार नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 दिसंबर 2024 (PM Modi Created History for Valmiki community)। नैनीताल जनपद की भवाली नगर पालिका के अध्यक्ष पद के अनुसूचित वर्ग के लिये आरक्षित होने के बाद वाल्मीकि सभा की ओर से भवाली के नगर मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज अद्वैती को पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग उठ रही है।

(PM Modi Created History for Valmiki community)
छह मई 2009 को पहली बार नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

इस संबंध में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह व अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कटियार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को अलग-अलग पत्र लिखकर अद्वैती की पैरवी की है।

कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाल्मीकि समाज के लिये हमेशा आदरणीय हैं, क्योंकि उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों के चरण धोये हैं और वाल्मीकि रामायण व श्री राम चंद्र जी को सर्वोच्च न्यायालय से अयोध्या में प्रतिष्ठित कर न्याय दिलाकर इतिहास रचा है।

अलबत्ता याद दिलाया है कि अनुसूचित जाति से जहां संतरी से लेकर मंत्री तक बनते आये हैं, लेकिन वाल्मीकि समाज को इन पदों से वंचित रखा है। यह भी कहा है कि भवाली से अद्वैती को प्रत्याशी बनाने से नैनीताल में भी वाल्मीकि समाज भाजपा के साथ होगा और भाजपा के प्रत्याशी की जीत के साथ पहली बार इतिहास बनेगा।

पदोन्नति पर भवाली के कोतवाल को एसएसपी ने अलंकृत किये बैच

नैनीताल। भवाली के कोतवाल डीआर वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पदोन्नति पर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच और अलंकार पहनाकर उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

4eeb811662e2b99f3f2cd71d1a787d0f 1072950490
भवाली के कोतवाल को पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच अलंकृत करते एसएसपी।

उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा ने वर्ष 1997-98 में उप निरीक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की थी और वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने संयुक्त उत्तर प्रदेश के बदायूं, बिजनौर तथा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर कार्यरत हैं। (PM Modi Created History for Valmiki community)

(PM Modi Created History for Valmiki community, Nainital News, Bhowali News, PM Narendra Modi, Valmiki Community, Pankaj Adwaiti, Nikay Chunav, Nagar Palika Chunav, Valmiki community, PM Modi has created history for the Valmiki community, history will be created in favor of BJP in Nainital, BJP in Nainital, Politics, BJP,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page