रानीखेत में लापता शिक्षिका के पति ने दो पत्नियों के तनाव से बचने को रचा अपने अपहरण और गुलदार के हमले का नाटक, कैंची धाम से गायब हुआ दिल्ली में मिला

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 27 दिसंबर 2025 (Ranikhet Teachers Husband)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के कैंची धाम में अंतिम बार पत्नी से बात करने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हुए अल्मोड़ा जनपद के केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में तैनात शिक्षिका के पति का मामला पुलिस जांच के बाद पूरी तरह साफ हो गया है। यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण बन गई क्योंकि जिस प्रकरण को अपहरण या गुलदार के हमले से जोड़कर देखा जा रहा था, वह दरअसल पारिवारिक तनाव और दो वैवाहिक संबंधों से उपजे दबाव का परिणाम निकला। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पुलिस संसाधनों को व्यस्त रखा, बल्कि परिवार और समाज के सामने भी कई संवेदनशील प्रश्न खड़े कर दिए।

रानीखेत लापता प्रकरण का पूरा घटनाक्रम

(Ranikhet Teachers Husband) Manoj went missing from near Kainchi Dham
मनोज कुमार

रानीखेत नगर में रहने वाला 33 वर्षीय मनोज कुमार गत आठ दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूटी लेकर घर से निकला था। उसने अपनी शिक्षिका पत्नी को बताया कि वह नैनीताल में एक बैंक शाखा में साक्षात्कार देने जा रहा है और शाम तक लौट आएगा। इस दौरान कैंची धाम क्षेत्र से उसने पत्नी से फोन पर बात की। लेकिन इसके बाद से उससे पत्नी का संपर्क नहीं हुआ। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो पत्नी की चिंता बढ़ गई और कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। मामला इसलिए गंभीर हो गया क्योंकि कुछ ही समय बाद पन्याली जंगल क्षेत्र में उसकी स्कूटी सड़क से नीचे गिरी हुई मिली।

गुलदार हमले की आशंका और पुलिस की खोजबीन

(Ranikhet Teachers Husband)
जंगल में मिली मनोज की स्कूटी

पन्याली क्षेत्र वह इलाका माना जाता है, जहां अक्सर गुलदार की आवाजाही रहती है। स्कूटी के जंगल में मिलने से यह आशंका बलवती हो गई कि संभवतः किसी वन्यजीव ने हमला किया हो। पुलिस ने फारेंसिक टीम, डाग स्क्वायड और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक कांबिंग अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें मनोज कुमार स्कूटी से कैंची धाम की ओर जाता दिखा, लेकिन आगे के कैमरों में उसका कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला। 500 मीटर के दायरे में भी किसी संघर्ष या दुर्घटना के प्रमाण नहीं मिले, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया।

दिल्ली में मिला लापता व्यक्ति, खुला राज

लगातार जांच के बाद पुलिस को तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर सुराग मिला कि मनोज कुमार स्वयं योजनाबद्ध तरीके से गायब हुआ है। अंततः उसे दिल्ली के दक्षिणी हिस्से से बरामद किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसकी दो पत्नियां हैं और दोनों के बीच संतुलन बनाने का दबाव उस पर लगातार बढ़ रहा था। पहली पत्नी की जिम्मेदारियों और वर्तमान शिक्षिका पत्नी से छिपाए गए सच के कारण वह मानसिक तनाव में था। इसी तनाव से बचने के लिए उसने अपहरण और गुलदार हमले का नाटक रचा।

यह भी पढ़ें :  घर से दवा लेने निकली 12वीं कक्ष की छात्रा की हत्या, चचेरे भाई पर संदेह

परिवार और आगे का निर्णय

पुलिस के अनुसार मनोज कुमार ने स्कूटी जानबूझकर पन्याली जंगल में छोड़ी और फिर पूर्व नियोजित योजना के तहत दोस्तों के साथ कार से दिल्ली चला गया। उसका उद्देश्य कुछ समय के लिए गायब रहकर स्थिति को संभालना था। पुलिस ने औपचारिक पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। अब यह निर्णय परिवार पर छोड़ा गया है कि वह दोनों पत्नियों के साथ क्या संबंध रखेगा या किसी एक के साथ जीवन आगे बढ़ाएगा। इस प्रकरण ने यह भी दिखाया कि पारिवारिक और सामाजिक दबाव किस तरह व्यक्ति को गलत रास्ता अपनाने के लिए मजबूर कर सकता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कोई आपराधिक मंशा सामने नहीं आई है, इसलिए इसे पारिवारिक विवाद और गुमशुदगी से जुड़ा प्रकरण मानते हुए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दी गई है। साथ ही यह भी संदेश गया है कि ऐसे मामलों में अफवाहों और अटकलों के बजाय तथ्यात्मक जांच आवश्यक होती है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Ranikhet Teachers Husband) :

Ranikhet Teachers Husband, Ranikhet Missing Teacher Husband Case, Uttarakhand Missing Person Mystery, Fake Leopard Attack Story Ranikhet, Two Wives Family Dispute Uttarakhand, Ranikhet Police Investigation Update, Missing Case Solved In Uttarakhand, Family Pressure And Disappearance Case, Ranikhet Leopard Attack Rumour Truth, Delhi Traced Missing Person Uttarakhand, Social Impact Of Family Disputes, Uttarakhand Police Missing Case News, Leopard Attack Hoax Case India, Ranikhet Latest Crime And Social News, Mental Stress Family Issue Case, Uttarakhand Human Interest News, #UttarakhandNews #RanikhetNews #HindiNews #MissingPersonCase #SocialIssues

 

Leave a Reply