नैनीताल जनपद के हरतोला में भूमि विवाद, कुमाऊँ विवि की महिला फुटबॉल टीम की चयन प्रक्रिया व विवि की स्वायत्तता पर गहन मंथन, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में कुंदन बिष्ट को जिम्मेदारी

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नैनीताल जनपद के हरतोला में भूमि विवाद को लेकर काश्तकारों ने प्रशासन से लगाई गुहार

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जनवरी  2026 ( Nainital News 20 Jan 2026)। जनपद नैनीताल की देवदार पट्टी अंतर्गत ग्राम हरतोला में भूमिधरी भूमि पर जबरन कब्जे, धमकी और राजस्व कर्मचारियों के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राम हरतोला के तोक सतपुरी निवासी काश्तकारों-धर्मानंद, आनंद बल्लभ व तारा दत्त पुत्र हरिदत्त ने परगनाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कहा है कि उन्होंने वर्ष 1991 में बाला दत्त से 40 नाली भूमिधरी भूमि विधिवत रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी थी, जिस पर तब से वे आवासीय मकान, गौशाला बनाकर खेती और फलोत्पादन के जरिए आजीविका चला रहे हैं। संबंधित भूमि उनके नाम राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है।

प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 13 दिसंबर 2025 से हरतोला निवासी व्यक्ति जबरन उनकी भूमि में घुसकर चार नाली भूमि छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि संबंधितों ने पहले पास की भूमि किसी बाहरी व्यक्ति को बेच दी और अब उसको रास्ता देने के नाम पर काश्तकारों की 4 नाली भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। 

काश्तकारों का आरोप है कि आज 19 जनवरी को उनकी अनुपस्थिति में पट्टी पटवारी देवदार, कानूनगो रामगढ़ और पुलिस कर्मियों के साथ लगभग 20 लोगों ने भूमि, मकान और गौशाला की कथित रूप से अवैध नापजोख की तथा महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप लगाया गया है कि दलाल प्रशासनिक और राजनीतिक पहुंच का भय दिखाकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं और कभी भी गंभीर घटना हो सकती है।

पीड़ित परिवारों ने पहले ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर अब परगनाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि पट्टी पटवारी और कानूनगो को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे उनकी भूमिधरी भूमि, आवास और गौशाला में न तो प्रवेश करें और न ही भविष्य में कोई पैमाइश करें। 

इस प्रकरण को लेकर ग्राम के कई काश्तकारों और ग्रामीणों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि भू-माफिया की कार्यप्रणाली के कारण क्षेत्र में जंगल, पानी और सड़क जैसी मूल सुविधाओं पर संकट गहराता जा रहा है, जिससे पहाड़ों से पलायन बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

दूसरी ओर इस संबंध में दूसरे पक्ष ने जयंती चौहान पुत्र सुशील चौहान की ग्राम हरतोला की खाता संख्या 3 के खेत नंबर 20 की 10 नाली भूमि पर बगल के व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण करने के आरोप लगाये थे। इस पर जिलाधिकारी के आदेशों पर आनंद बल्लभ, धर्मानंद व तारा दत्त पुत्र हरी दत्त को राजस्व पुलिस उप निरीक्षक की ओर से नोटिस दिया गया था। इस संबंध में पूर्व में गत 2 जनवरी को गठित समिति के द्वारा सीमांकन हेतु 19 जनवरी की तिथि नियत की गयी थी। 

जब टीम पहुंची तो संबंधित पक्ष ने प्रशासनिक टीम को जमीन के सीमांकन के कार्य से रोकने का प्रयास किया, जबकि प्रशासनिक टीम ने आश्वासन दिया कि उनकी 40 नाली भूमि को एक मुट्ठी भी कम नहीं होने दिया जाएगा।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल टीम की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ, अंतर-महाविद्यालय ट्रायल आयोजित

नैनीताल। डीएसबी परिसर के तत्वावधान में कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय महिला फुटबॉल टीम की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, सरदार भगत सिंह कॉलेज रुद्रपुर, पीएनजी कॉलेज रामनगर तथा डीएसबी परिसर नैनीताल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

(Nainital News 20 Jan 2026)ट्रायल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रेरणादायक उद्बोधन के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन किया। कुलपति ने खिलाड़ियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और लगन के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय की टीम को आगामी नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभागाध्यक्ष ललित तिवारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया। डॉ संतोष कुमार ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ी आगामी माह पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित नॉर्थ ज़ोन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह भी पढ़ें :  कैंचीधाम बाईपास को यात्रा सीजन से पहले पूरा करने के निर्देश, मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण

इस अवसर पर पूर्व सन्तोष ट्रॉफी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह फरसवान, डॉ सुरेन्द्र सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ अजय सिंह, डॉ लोकेश पांडे, नवीन चंद्र जोशी, नरेन्द्र कुमार, अपूर्व बिष्ट, भगवत सिंह, भास्कर आर्या, अतुल कुमार, जीवन सिंह बिष्ट, अनीता रावत, महेंद्र कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया।

डीएसबी परिसर में प्राध्यापकों की बैठक, विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर गहन मंथन

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज प्राध्यापकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय की स्वायत्तता के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी और तब से स्वायत्तता के कारण ही यहां के शिक्षक और विद्यार्थियों ने पद्म भूषण, पद्मश्री, एफएनए, एफएनएएससी, एफआरएससी, एफआरएसबी जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों को प्राप्त किया तथा देश और समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। विश्वविद्यालय अधिनियम और स्टेट्यूट्स के अंतर्गत संचालित होता है और इसे बेहतर ज्ञान सृजन तथा मानव संसाधन निर्माण के उद्देश्य से स्वायत्तता प्रदान की गई है।

(Nainital News 20 Jan 2026)बैठक में प्राध्यापकों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को नियमों के विपरीत बताते हुए उसमें असहयोग करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऐसी व्यवस्था लागू नहीं है और इसे थोपने का विरोध किया जाएगा। साथ ही हर छह माह में संविदा शिक्षकों के सेवा विस्तार को अव्यावहारिक बताते हुए इस पर भी आपत्ति जताई गई।

प्रो एलएम जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता बनी रहनी चाहिए, जबकि प्रो एमसी जोशी ने इसे विश्वविद्यालय की आत्मा बताया। बैठक का संचालन अध्यक्ष प्रौढ़ ललित तिवारी ने किया। प्रो चित्रा पांडे, प्रो सावित्री केरा, प्रो ज्योति जोशी और प्रो लता पांडे ने भी अपने विचार रखे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्राध्यापकों की उपस्थिति पूर्व प्रचलित नियमों के अनुसार ही मानी जाए।

बैठक के बाद कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक, कुलपति, कुलसचिव और निदेशक को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की स्वायत्तता बनाए रखने की मांग की गई है ताकि ज्ञान का सृजन निरंतर होता रहे। मोबाइल और बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति से जुड़े डेटा की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई।

बैठक में बड़ी संख्या में प्राध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें प्रो सूची बिष्ट, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ प्रकाश चैन्याल, प्रो नीलू लोधियाल, महासचिव प्रो युगल जोशी, डॉ दीपक कुमार, डॉ शिवांगी, डॉ कुबेर गिनती, डॉ अशोक कुमार, डॉ रवि जोशी, प्रौ आशीष तिवारी, प्रो संजय घिल्डियाल, प्रौ आशीष मेहता, डॉ हिमांशु लोहनी सहित अन्य शामिल रहे। अंत में यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय बचाओ आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  रुद्रपुर में नशे की तस्करी में सामने आया चौंकाने वाला सच, 33 लाख की स्मैक के साथ पकड़े गए नाबालिग किशोर के पीछे निकले माता-पिता

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में कुंदन सिंह बिष्ट जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

नैनीताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद नैनीताल में संगठनात्मक विस्तार के तहत जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने नैनीताल के युवा व्यवसायी कुंदन सिंह बिष्ट को वर्ष 2026 से 2028 के लिए जिला उपाध्यक्ष (नैनीताल) नियुक्त किया है। इस मनोनयन पर प्रदेश संगठन मंत्री रवैल सिंह आनंद, जिला संरक्षक जीत सिंह आनंद, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश ढौंढियाल, निवर्तमान मल्लीताल नगर अध्यक्ष किशन नेगी तथा तल्लीताल नगर अध्यक्ष मारुति नंदन साह सहित अनेक व्यापारियों ने शुभकामनाएं दीं।

नियुक्ति पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि वे संगठन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags ( Nainital News 20 Jan 2026) :

Nainital News 20 Jan 2026, Nainital Hartola Land Dispute Complaint To Administration, Devdhar Patti Hartola Bhumi Kabza Threat Case, Illegal Land Measurement By Patwari Kanungo Nainital, Uttarakhand Land Mafia Threat To Farmers Hartola, Kumaun University Women Football Team Selection Trials 2026, DSB Campus Nainital Inter College Women Football Trial, Kumaun University North Zone Women Football Competition Punjabi University, DSB Campus Professors Meeting On University Autonomy Issue, Kumaun University Biometric Attendance System Opposition, University Bachao Andolan Kumaun University Nainital, #UttarakhandNews #NainitalNews #HindiNews #EncroachmentRemoval #PWDNews #DevelopmentAuthority #RoadSafety #PublicLand #CityAdministration #LocalNews

 

Leave a Reply