डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2026 (CM Visited Kainchi Bypass)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भ्रमण के दौरान जनपद की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजना कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आगामी यात्रा सीजन से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर मार्ग संचालन के निर्देश दिए। यह परियोजना धार्मिक पर्यटन, यातायात प्रबंधन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र में यातायात सुधार की दिशा में बड़ी पहल
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा पर फोकस
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए वर्षभर देश-विदेश से श्रद्धालु कैंचीधाम पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बाईपास के निर्माण से विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।
परियोजना की प्रगति और वित्तीय स्थिति
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तक प्रस्तावित 18.15 किलोमीटर बाईपास में से 8 किलोमीटर सड़क निर्माण और हॉटमिक्स कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके लिए विभाग को 12 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी।
शेष 10.15 किलोमीटर मार्ग में पहाड़ कटिंग का कार्य 5 करोड़ 6 लाख रुपये की धनराशि से पूरा किया गया है। वर्तमान में इसी खंड में 9 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से कलमठ निर्माण, सुरक्षा दीवारों का निर्माण और अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
इसके साथ ही रातीघाट स्थित अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 74.15 मीटर स्पान के मोटर पुल के निर्माण के लिए शासन से 9 करोड़ 63 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है और पुल निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
भवाली बाईपास और शिप्रा नदी पुल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने 9 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से निर्मित सैनिटोरियम से अल्मोड़ा मार्ग तक भवाली बाईपास तथा इसी मार्ग पर शिप्रा नदी पर बने 30 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के संचालन से भवाली बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और पर्यटन सीजन में यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
मजदूरों और पर्यटकों से संवाद
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों से बातचीत कर उनके हालचाल जाने। साथ ही क्षेत्र में हुई बर्फबारी देखने आए पर्यटकों से भी संवाद किया। पर्यटकों ने क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और वे भविष्य में भी यहां आते रहेंगे।
प्रशासनिक उपस्थिति और आगे की दिशा
निरीक्षण के समय दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर ‘डब्बू’, नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र में बढ़ते धार्मिक एवं पर्यटन दबाव को देखते हुए समयबद्ध निर्माण, यातायात सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (CM Visited Kainchi Bypass) :
CM Visited Kainchi Bypass, Kaichi Dham bypass road inspection Uttarakhand, Nainital infrastructure project update 2026, Bhawali bypass traffic relief plan, Kaichi Dham travel season road work, Uttarakhand tourism road development news, Nainital district bypass project progress, Kaichi Dham traffic management solution, Bhawali market traffic jam relief, Uttarakhand PWD road construction update, Pilgrimage route development Uttarakhand, #UttarakhandNews #NainitalNews #KaichiDhamBypass #BhawaliBypass #InfrastructureDevelopment #TourismRoad #UttarakhandGovernment #HindiNews












3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।