नवीन समाचार, नई दिल्ली, 25 जनवरी 2026 (Padm Bhushan-Koshyari)। देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) से उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि का समाचार है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी-भगतदा (Bhagat Singh Koshyari-Bhagatda) को दो अन्य नेताओं के साथ, वर्ष 2026 के लिए प्रतिष्ठित पद्म भूषण (Padma Bhushan) सम्मान देने की घोषणा की गई है। सार्वजनिक मामलों (Public Affairs) के क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
यह घोषणा गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा की गई पद्म पुरस्कार सूची में की गई है, जिसमें देशभर से कुल 131 विभूतियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जा रहा है।
यह सम्मान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उत्तराखंड की राजनीति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले उन नेताओं के योगदान को रेखांकित करता है, जिन्होंने संगठन, शासन और संवैधानिक पदों पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई। देखें पद्म पुरस्कारों की पूरी सूची : PadmaAwards2026 यह भी पढ़ें : पद्म पुरस्कार-2026 : उत्तराखंड मूल के हिन्दी, पत्रकारिता और जनचेतना के साधक कैलाश चन्द्र पन्त को मिला राष्ट्रीय सम्मान
राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन का विस्तृत सफर
भगत सिंह कोश्यारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। वे उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री तथा वर्ष 2019 से 2023 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) से जुड़े रहे कोश्यारी ने संगठनात्मक राजनीति से लेकर संवैधानिक दायित्वों तक लंबा सफर तय किया है।
उनका संसदीय जीवन संघर्षों से भरा रहा। वर्ष 1989 में अल्मोड़ा (Almora) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद उन्हें संसद पहुंचने के लिए लगभग 25 वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। उस चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) और उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के काशी सिंह ऐरी (Kashi Singh Airy) जैसे दिग्गज प्रत्याशी मैदान में थे। इस हार के बाद उन्होंने वर्ष 1991 के चुनाव में स्वयं को टिकट की दौड़ से अलग कर लिया था।
आगे वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में चली लहर के दौरान वे नैनीताल–ऊधम सिंह नगर (Nainital–Udham Singh Nagar) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां महाविकास अघाड़ी सरकार और बाद में महायुति सरकार के गठन के दौरान उनकी भूमिका लगातार चर्चा में रही।
पद्म पुरस्कार और राष्ट्रीय संदर्भ
वर्ष 2026 के लिए घोषित पद्म पुरस्कारों में कुल पांच पद्म विभूषण, तेरह पद्म भूषण और अन्य पद्म श्री सम्मान शामिल हैं। इसी सूची में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन (VS Achuthanandan) को मरणोपरांत पद्म विभूषण तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) को मरणोपरांत पद्म भूषण देने की भी घोषणा की गई है।
भगत सिंह कोश्यारी को मिला यह सम्मान उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है और यह संदेश देता है कि लंबे समय तक सार्वजनिक जीवन में समर्पण और निरंतरता को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलती है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Padm Bhushan-Koshyari) :
Padm Bhushan-Koshyari, Bhagat Singh Koshyari Padma Bhushan 2026, Former Uttarakhand CM Padma Award, Maharashtra Former Governor Padma Bhushan, Public Affairs Padma Bhushan India, Padma Awards 2026 Political Leaders, Uttarakhand Leader National Honour, Bhagat Singh Koshyari Political Journey, Padma Bhushan Awardees List 2026, Indian Politics Padma Awards, Dehradun News Padma Bhushan, #UttarakhandNews #PadmaBhushan2026 #BhagatSinghKoshyari #IndianPolitics #PublicAffairs #HindiNews #NationalHonour #PeopleFirstNews #IndianGovernance #DehradunNews












3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।