‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

बोट हाउस क्लब नैनीताल के चुनाव परिणाम घोषित, देखें कौन जीता-कौन हारा…

0

E-voting started for the election of Boat House Club Nainital - बोट हाउस  क्लब नैनीताल के चुनाव को ई-वोटिंग शुरूडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2022। नगर के सवा सौ वर्ष पुराने, ऐतिहासिक बोट हाउस क्लब के इतिहास में पहली भौतिक या प्रत्यक्ष मतदान के साथ ही ई-वोटिंग यानी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी हुए मतदान के बाद रविवार देर शाम चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई, और चुनाव परिणाम अपने सदस्यों को ई-वोटिंग का अवसर दिलाने वाली वर्तमान कार्यकारिणी को ऐसा करने के ईनाम के रूप में मिला है। वर्तमान कार्यकारिणी में प्रभुत्व रखने वाले चौधरी धीर सिंह के समूह ने इस चुनाव में पिछले वर्ष के 5-4 से भी अपनी स्थिति बेहतर की है, और 6-3 से यह चुनाव जीत लिया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी रजत टंडन ने बताया कि स्वयं चौधरी धीर सिंह ने सर्वाधिक 946 मत प्राप्त किए, जबकि अखिल साह 898 मतों के साथ दूसरे, शोएब अहमद 888 मतों के साथ तीसरे, मुकुंद प्रसाद 885 मतों के साथ चौथे, सुमित जेठी 846 मतों के साथ पांचवे, एमसी पांडेय 829 मतों के साथ छठे, दूसरे समूह की अगुवाई करने वाले नसीम ए खान 813 मतों के साथ सातवें व डीके शर्मा 775 मतों के साथ आठवें एवं जेएस सरना 753 मतों के साथ नौवें स्थान पर रहे।

बताया गया है कि पहले छह स्थानों पर रहे सदस्य मौजूदा कार्यकारिणी में प्रभुत्व रखने वाले समूह के और सातवे, आठवे व नौवे स्थान पर रहे सदस्य पुरानी कार्यकारिणी के हैं। आगे सभी निर्वाचित सदस्य आपस में बैठक कर एक-एक सचिव व उपाध्यक्ष तथा दो संयुक्त सचिवों का चयन करेंगे।

श्री टंडन ने बताया कि 627 लोगों ने भौतिक तरीके से कल शनिवार को मतदान किया था जबकि इससे पहले तीन दिनों तक चली ई-वोटिंग की प्रक्रिया के लिए कुल 2004 सदस्यों ने पंजीकरण किया था लेकिन इनमें से 1058 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह भी साफ तौर पर दिलचस्प रहा कि पहले हुई भौतिक मतदान के मतों की गिनती में पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों को अधिक वोट मिलते दिखे, जबकि ई-वोटिंग के जरिए हुए मतदान के परिणाम खुलने के बाद तस्वीर बदलनी शुरू हुई और वर्तमान कार्यकारिणी के प्रभुत्व वाले समूह को निर्णायक बढ़त मिलती चली गई। चुनाव की प्रक्रिया में गोपाल कृष्ण वर्मा व एनएसडीएल के प्रतिनिधि के तौर पर भानु पंत ने भी सहयोग किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : बोट हाउस क्लब के सवा सौ वर्षों के इतिहास में गत वर्ष हुए ‘परिवर्तन’ के बाद पहली बार ई-वोटिंग से चुनाव की प्रक्रिया शुरू

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 सितंबर 2022। अपनी स्थापना के समय देश के शीर्ष पांच क्लबों में शामिल, देश के प्रतिष्ठित, बोट हाउस क्लब नैनीताल की नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनावों का रोमांच शुरू हो गया है। क्लब के सवा सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार वक्त के साथ कदमताल करते हुए पहली बार चुनाव ई-वोटिंग से हो रहे हैं। यह तब है जब कई वर्षों के बाद क्लब में पिछले वर्ष ‘परिवर्तन’ की बयार चली थी। आगे देखने वाली बात होगी कि इस वर्ष इस नई पहल के असर के फलस्वरूप क्लब में बादशाहत का ऊंट किस करवट बैठता है।

बोट हाउस क्लब के अधिशासी अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि क्लब के चुनाव में अखिल कुमार साह, प्रो. अरुण कुमार शर्मा, चौधरी धीर सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा, इंद्रपाल सिंह, जसविंदर सिंह सूरी, जितेंद्र सिंह सरना, मोहन चंद्र पांडे, मुकुंद प्रसाद, नसीम ए खान, पंकज जायसवाल, राजेंद्र कुमार कर्नाटक, सैयद मुस्तफा शेरवानी, शोएब अहमद, शैलेंद्र सिंह चौहान, सुमित जेठी, विजय चंद्र शाह व विशाल विनायक यानी कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

श्री जोशी ने बताया कि आज शुरू हुई ई-वोटिंग की प्रक्रिया आगामी 23 सितंबर की शाम 6 बजे तक चलेगी। 24 सितंबर को सुबह 11 बजे से वार्षिक आम बैठक एवं अपराह्न तीन से आठ बजे तक भौतिक रूप से मतदान होगा। इसके बाद 25 सितंबर को भौतिक एवं ई-वोटिंग दोनों माध्यमों से हुए मतदान का संयुक्त रूप से परिणाम निकाला जाएगा। 18 प्रत्याशियों में से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले 9 प्रत्याशी कार्यकारिणी के लिए चुने जाएंगे। कार्यकारिणी के यह 9 निवाचित सदस्य आगे आपस में बैठक कर उपाध्यक्ष, अवैतनिक सचिव एवं दो संयुक्त सचिवों का चयन करेंगे।

गौरतलब है कि बोट हाउस क्लब के चुनाव में संघर्ष मूलतः चौधरी धीर सिंह तथा देवेंद्र कुमार शर्मा व नसीम ए खान के समूहों के बीच रहता है। इनमें से देवेंद्र कुमार शर्मा व नसीम ए खान का समूह कई बरसों तक लगातार क्लब की कार्यकारिणी में काबिज रहा। जबकि बीते वर्ष यानी 2021 में चली परिवर्तन की हवा में चौधरी धीर सिंह के समूह के 5 एवं देवेंद्र कुमार शर्मा व नसीम ए खान के समूह के 4 लोग जीते और एक तरह से एक म्यान में दो तलवारों जैसी स्थिति रही। और इसके बाद ही पहली बार ई-वोटिंग से चुनावों की नई पहल भी शुरू हुई है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष क्लब के 3494 सदस्यों में से मात्र 844 यानी करीब 24 फीसद सदस्यों ने ही मतदान किया था। इस बार क्लब के 3600 सदस्यों के पास मताधिकार है। उम्मीद की जा रही है कि ई-वोटिंग की सुविधा के बाद इस बार मत-प्रतिशत उल्लेखनीय तौर पर बढ़ सकता है। दिलचस्प बात है कि सूत्रों के अनुसार इस बार के चुनाव में दोनों सदस्यों ने अपने-अपने 9-9 सदस्य चुनाव मैदान में उतारे हैं।

उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के साथ 1947 से बोट हाउस क्लब के नाम से मशहूर क्लब की स्थापना वास्तव में 1897 में ‘नैनीताल सेलिंग क्लब’ और 1910 में नैनीताल याट क्लब (एनटीवाईसी) के रूप में भी गौरवशाली इतिहास रहा है। कुमाऊं मंडलायुक्त क्लब के अध्यक्ष एवं डीएम उपाध्यक्ष होते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित याट क्लब है नैनीताल

अक्टूबर 2014 में आयीं नई पाल नौकाएं
अक्टूबर 2014 में आयीं नई पाल नौकाएं
1899 Boats on the Nainital lake
1899 नैनी झील में नौकाएं

नवीन जोशी, नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल को यूं ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी का दर्जा नहीं मिला हुआ है। यहां ऐसी अनेक खाशियतें हैं, जो दुनिया में अन्यत्र नहीं मिलतीं। नगर की पहचान कही जाने वाली रंग-बिरंगी तितलियों सरीखी पाल नौकाओं की बात करें तो ऐसी नौकाएं दुनिया में केवल इंग्लेंड के शहर ससेक्स की झील में ही मिलती हैं। वहां इनका संचालन नॉरफॉक्स ब्रॉड याट क्लब ससेक्स इंग्लेंड के द्वारा किया जाता है। इसलिए यदि आप नैनीताल में पाल नौकायन का आनंद न ले पाए, तो फिर ऐसा आनंद लेने के लिए आपको इंग्लेंड के शहर ससेक्स ही जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : ‘छोटी बिलायत’ में आज भी है कुछ ऐसा, जो है दुनियां में सिर्फ ‘बिलायत’ में

उल्लखनीय है नैनीताल के याट क्लब को विश्व के सबसे ऊंचे याट क्लब का गौरव भी प्राप्त है। नैनीताल की पहचान पाल वाली नौकाओं यानी याट का इतिहास उस दौर का है, जब दुनिया में ऐसी नौकाओं को विकसित करने की प्रक्रिया ही चल रही थी। सर्वप्रथम नैनी झील में 1880 में मेरठ के तत्कालीन कमिश्नर आईसीएस अधिकारी फ्लीटवुड विलियम्स ने आज के दौर की ‘लिंटन होप हाफ रेटर’ प्रकार की नौकाओं से मिलती जुलती विशाल आकार की ‘स्कूनर’ प्रकार की नाव को क्रेन की मदद से सेंट असेफ्स (St. Asaphs) के पास से नैनी झील में उतारने की बात कही जाती है। आगे एक सैन्य अधिकारी कर्नल हेनरी ने ‘कैटेमेरन’ (Catamaran) प्रकार की दोहरे ढांचे (Double Hulled) युक्त ‘जैमिनी’ नाम की नाव का निर्माण किया। इसी दौर में खेलों के सामान बनाने वाली एक कंपनी ‘मरे एंड कम्पनी’ के द्वारा तीन ‘बेलफ़ास्ट लाफ’ (Belfast Laugh) प्रकार की ‘कोया’ (Coya), ‘डूडल्स’ (Doodles) और ‘डोरोथी’ (Dorothy) नाम की नावें किराये पर लेकर नैनी झील में चलाने की बात भी कही जाती है। लेकिन इसी वर्ष 18 नवम्बर 1880 को आये बड़े महाविनाशकारी भूस्खलन की वजह से यह प्रयास कमजोर पड़ गए।

इसके आगे 1890 में सफेद रंग की ‘कटर टाइप’ पाल नौकाएं औपचारिक तौर पर चलनी शुरू हुई। यह नौकाएं नैनी झील में पल-पल में दिशा बदलने वाली हवाओं के प्रभाव में अक्सर पलट जाया करती थीं, इसलिए लगातार इनकी इस कमी को दूर करने के प्रयास चलते रहे। इसी दौर में 1897 में नगर में ‘नैनीताल सेलिंग क्लब’ की स्थापना हुई। कहते हैं की इस क्लब के पास मशहूर ‘Wave Dee’ सहित ‘skimming Dish’ व ‘Soceres’ सहित अलग-अलग प्रकारों की करीब आधा दर्जन नावें थीं। आगे 1910 में सेना से सम्बंधित दो उद्यमी भाइयों-मेजर सी.डब्लू. कैरे व कैप्टन एफ. कैरे नैनी झील के लिए (One Design) प्रकार की नावों का विचार लेकर आये।

उनकी पहल पर पहली तीन इंग्लैंड के कारीगरों के द्वारा ‘लिंटन होप’ प्रकार की नौकाओं का निर्माण हुआ। इस बात के रिकॉर्ड मौजूद हैं कि यह तीनों नावें पहले ही दिन तेज पश्चिमी ‘चीना’ हवाओं की वजह से क्षतिग्रस्त हो गयीं। इसके बाद भी अनेक सुधार होते रहे, और आखिर आज के दौर की ‘लिंटन होप हाफ रेटर’ प्रकार की नावें बन पायीं। कैरे भाइयों की पहल पर ही 1910 में नैनीताल याट क्लब (एनटीवाईसी) की स्थापना हुई। इसी वर्ष बनारस चेलेंज कप पाल नौका दौड़ प्रतियोगिता भी हुई, जो सबसे पुरानी है। तब एनटीवाईसी में मई से अक्टूबर तक सेलिंग यानी पाल नौकायन होता रहता था। जून माह में फेंसी ड्रेस डांस तथा अक्टूबर में सेलर्स डिनर आयोजित होता था। यह जानना भी दिलचस्प होगा कि तब भी यह नौकाएं रंग-बिरंगी नहीं थीं, वरन 1937 में सर्वप्रथम रंग-बिरंगी तितलियों सी नजर आने वाले आज के दौर की पाल नौकाएं झील में आईं।

देश आजाद होने पर कोचीन जाने से इस तरह बची पाल नौकाएं

नैनीताल। अंग्रेजों के दौर में एनटीवाईसी की सदस्यता केवल अंग्रेजों को ही मिल पाती थी। नगर के मौजूदा बोट हाहस क्लब के 1947 में स्थापित होने की कहानी भी कम दिलचस्प नीं है। इसकी स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाने वाले साहनपुर स्टेट (जिला बिजनौर) के राजकुमार गिरिराज सिंह को अंग्रेजों ने नैनीताल याट क्लब की सदस्यता का फार्म देने में ही आनाकानी की थी। तब गिने चुने भारतीय ही इस क्लब के सदस्य होते थे। लेकिन सिंह ने 1945 में किसी तरह सदस्यता हासिल कर ली।

बोट हाउस क्लब पर कॉफी टेबल बुक लिखने वाले कमोडोर वीर श्रीवास्तव और राजकुमार सिंह के पुत्र शशि राज सिंह के अनुसार 1947 में देश के आजाद होने के समय नैनीताल याट क्लब की समस्त संपत्ति का सौदा कोचीन के बोट हाउस क्लब से हो गया था, लेकिन राजकुमार गिरिराज सिंह ने क्लब की समस्त संपत्ति खुद खरीद ली, और अंग्रेजों के जाने के बाद इसे क्लब को वापस बिना कोई धनराशि लिए दान कर दिया। साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री जवार लाल नेहरू से संपर्क कर क्लब को नगर पालिका से जमीन लीज पर दिलवा कर इस पह वर्तमान बोट हाहस क्लब स्थापित किया गया़।

संबंधित फोटो:

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: बोट हाउस क्लब में 16 वर्ष बाद सत्ता परिवर्तन, हो गयी सचिव, उपाध्यक्ष आदि पदों पर नियुक्ति

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2021। देश के प्रतिष्ठित नैनीताल बोट हाउस क्लब में 16 साल बाद सत्ता परिवर्तन हो गया है। क्लब की नई कार्यकारिणी के नौ निर्वाचित सदस्यों ने परंपरानुसार आपस में सर्वानुमति या कहें कि सत्ता हथियाने वाले समूह के पांच सदस्यों ने आपस में पदों का बंटवारा कर लिया है। अब तक यही काम दूसरा समूह करता रहा है।

सोमवार शाम हुई बैठक में पूर्व में भी सचिव रह चुके चौधरी धीर सिंह को सचिव, मुकुंद प्रसाद को उपाध्यक्ष तथा अखिलेश साह और शोएब अहमद को संयुक्त सचिव चुना गया है। इस प्रकार इसी समूह को सभी पद मिले हैं, जबकि निवर्तमान सचिव नसीम ए खान के चार पदों पर जीत हासिल करने वाले समूह के हाथ कोई पद नहीं लगा है। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं कमिश्नर क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बोट हाउस क्लब के चुनाव में ‘परिवर्तन’ के पक्ष में परिणाम ‘एक म्यान में दो तलवारें’ जैसी स्थिति, कल पहली परीक्षा

-9 सदस्यीय कार्यकारिणी में अब तक काबिज समूह के 4 व नए समूह के 5 सदस्य जीते
Boat House Club members 2021 1डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2021। नैनीताल के प्रतिष्ठित बोट हाउस की 9 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए शनिवार को हुए चुनाव के बाद घोषित परिणाम ‘परिवर्तन’ के पक्ष में आए नजर आ रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम खुर्शीद मून ने बताया कि 17 प्रत्याशियों में से डीके शर्मा व नदीम ए खान को सर्वाधिक 441 मत मिले हैं। जबकि जेएस सरना ‘शम्मी’ 432 वोटों के साथ तीसरे, चौधरी धीर सिंह 418 वोटों के साथ चौथे, मुकुंद प्रसाद 402 वोटों के साथ पांचवे, विजय साह 384 वोटों के साथ छठे, मोहन चंद्र पांडे 373 वोटों के साथ सातवें, अखिल कुमार साह 366 वोटों के साथ आठवें व शोएब अहमद 364 वोटों के साथ नौवें स्थान पर रहे हैं। देखें विडियो समाचार :

इनके अलावा पंकज जायसवाल को 354, राखी सिबल ‘मोना’ को 352, विशाल विनायक को 333, अरुण कुमार शर्मा को 326, इंदर पाल सिंह को 303, अतुल साह को 296, रमेश सडाना को 268 व जेके शर्मा को 260 वोट मिले हैं।

उल्लेखनीय हैै कि यह चुनाव वर्तमान में क्लब की कार्यकारिणी में काबिज समूह द्वारा ‘वापसी’ और दूसरे समूह द्वारा ‘परिवर्तन’ के नाम पर लड़े गए, और चुनाव में ‘परिवर्तन’ के नाम पर लड़े पक्ष के पक्ष के 5 व वापसी के नाम पर लड़े समूह के पक्ष के 4 सदस्य डीके शर्मा, नदीम ए खान, विजय साह व जेएस सरना यानी चार सदस्य ही जीत पाए हैं, जबकि ‘परिवर्तन’ के लिए वोट मांग रहे दूसरे ग्रुप के चौधरी धीर सिंह, मोहन चंद्र पांडे, मुकुंद प्रसाद, अखिल साह व शोएब अहमद चुनाव जीत गए हैं।

इस प्रकार चुनाव में ‘परिवर्तन’ पर मुहर लगी। साथ ही इस प्रकार ‘एक म्यान में दो तलवारें’ जैसी स्थिति भी बन गई है। गौरतलब है कि यह समूह पिछले करीब 15-20 वर्षों से कार्यकारिणी से कमोबेश बाहर था। आगे अब देखने वाली बात होगी कि अब कार्यकारिणी के सदस्यों में से सचिव पद पर जीत का ‘ऊंट’ किस करवट बैठता है, और दूसरे समूह के सदस्यों के साथ तालमेल बैठाकर वह कैसे कार्य करते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 17 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद

Boat house Clubडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2021। नैनीताल के प्रतिष्ठित बोट हाउस की 9 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए शनिवार को 17 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। क्लब के देश भर के कुल 3494 सदस्यों में से 841 ने यानी 24.06 फीसद सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिखने में यह काफी कम है, किंतु पिछले वर्ष कोविड के दौरान हुए 12.45 फीसद मतदान के सापेक्ष करीब दोगुना है। बताया गया है कि पिछले अन्य सामान्य वर्षों में भी औसतन करीब 20 से 25 फीसद ही मतदान होता है।

मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम खुर्शीद मून ने बताया कि अब मतगणना रविवार को सुबह 11 बजे से 17 राउंड में होगी और इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिन सदस्यों ने 9 से अधिक सदस्यों को वोट दिए होंगे, उनके वोट निरस्त कर दिए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया में श्री मून के साथ क्लब के व्यवस्थाधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी व ललित शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चुनाव में हालिया वर्षों के सर्वाधिक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि पिछले वर्ष केवल 10 प्रत्याशी ही मैदान में थे। क्लब में सदस्यों के दो ग्रुपों के बीच लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता बनी हुई है, अलबत्ता पिछले कई वर्षों से एक ही ग्रुप का क्लब पर एकाधिकार बना हुआ है, जबकि इस वर्ष ‘परिवर्तन’ के साथ ‘वापसी’ के स्वर समान रूप से सुनाई दे रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है, कि इस बार क्लब की कार्यकारिणी में कुछ चेहरे बदल सकते हैं।

इससे पूर्व क्लब की एजीएम यानी वार्षिक साधारण सभा की बैठक भी एसडीएम प्रतीक जैन की मौजूदगी में आयोजित हुई, जिसमें क्लब के आय-व्यय के ब्यौरे रखे गए एवं बजट सहित सदस्यों के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जबकि कई प्रस्ताव अगली बैठक में विचारार्थ लंबित रख लिए गए। पिछली बैठक के प्रस्तावों एवं बैलेंस सीट का अनुमोदन भी किया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया, एक का नामांकन खारिज

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 21 सितंबर 2021। देश के प्रतिष्ठित, अपनी स्थापना के समय देश के शीर्ष पांच क्लबों में शामिल नैनीताल स्थित बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के आगामी 25 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को तस्वीर साफ हो गई है। आज नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच के बाद नामांकन कराने वाले 19 सदस्यों में से 17 सदस्य चुनाव मैदान में रह गए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम खुर्शीद ने बताया कि नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी राजेंद्र कुमार कर्नाटक ने अपना नाम वापस ले लिया, जबकि एक प्रत्याशी सुमित जेठी का नामांकन खारिज हो गया। क्योंकि वे 13 वर्ष से ही क्लब के सदस्य हैं, जबकि 15 वर्ष पुराने सदस्य ही चुनाव लड़ सकते हैं।

इसके बाद चुनाव मैदान में प्रो. अरुण कुमार शर्मा, जेएस सरना, नसीम ए खान, डीके शर्मा, विजय चंद्र साह, अखिल साह, अतुल साह, चौधरी धीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, जेके शर्मा, एमसी पांडे, मुंकुंद प्रसाद, पंकज जायसवाल, राखी सिबल, रमेश सदाना, शोएब अहमद व विशाल विनायक यानी 17 सदस्य रह गए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष केवल 10 सदस्यों ने ही नामांकन कराए थे, जिनमें से 9 सदस्य चुनाव जीत गए थे। इस प्रकार चुनाव अधिक रोमांचक नहीं रहे थे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : देश के प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब के चुनाव का रोमांच शुरू, इस बार ‘वापसी’ के साथ परिवर्तन के स्वर भी….

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 19 सितंबर 2021। देश के प्रतिष्ठित, अपनी स्थापना के समय देश के शीर्ष पांच क्लबों में शामिल नैनीताल स्थित बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनावों का रोमांच शुरू हो गया है। करीब पांच वर्षों से लगातार कमोबेश समान चेहरों के साथ आगे बढ़ रहे क्लब में कई वर्षों के बाद ‘परिवर्तन’ के स्वर सुनाई दे रहे हैं। हालांकि मौजूदा कार्यकारिणी सदस्य भी ‘वापसी’ के प्रति आश्वस्त हैं। ऐसा इसलिए भी कि इस वर्ष हालिया वर्षों के सर्वाधिक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन करा दिया है, हालांकि प्रत्याशियों पर सही स्थिति आगामी 21 सितंबर को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच के बाद साफ होगी, और 25 सितंबर को चुनाव के बाद अगली 9 सदस्यीय कार्यकारिणी की तस्वीर साफ होगी।

उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के साथ 1947 में बोट हाउस क्लब के नाम से मशहूर क्लब की स्थापना वास्तव में 1897 में ‘नैनीताल सेलिंग क्लब’ और 1910 में नैनीताल याट क्लब (एनटीवाईसी) के साथ ही हो गयी थी। क्लब का गौरवशाली इतिहास रहा है। कुमाऊं मंडलायुक्त क्लब के अध्यक्ष एवं डीएम उपाध्यक्ष होते हैं। वर्तमान में देश भर के 3494 लोग इस प्रतिष्ठित क्लब के सदस्य हैं। पिछले कई वर्षों से यहां चुनाव में सदस्यों के दो समूह जैसे बन गए हैं, और उनके बीच प्रतिस्पर्धा भी रहती है। अलबत्ता, एक समूह ही पिछले पांच वर्षों से बेहद मामूली बदलाव के साथ कार्यकारिणी में है।

मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम खुर्शीद ने बताया कि इधर 18 सितंबर को हुई नामांकन की प्रक्रिया के दौरान प्रो. अरुण कुमार शर्मा, जेएस सरना, नसीम ए खान, डीके शर्मा, विजय चंद्र साह, अखिल साह, अतुल साह, चौधरी धीर सिंह, इंद्र्रपाल सिंह, जेके शर्मा, एमसी पांडे, मुंकुंद प्रसाद, पंकज जायसवाल, राखी सिबल, राजेंद्र कुमार कर्नाटक, रमेश सदाना, शोएब अहमद, सुमित जेठी व विशाल विनायक यानी 19 सदस्यों ने नामांकन कराए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष केवल 10 सदस्यों ने ही नामांकन कराए थे, जिनमें से 9 सदस्य चुनाव जीत गए थे। इस प्रकार चुनाव चुनाव अधिक रोमांचक नहीं रहे थे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : बोट हाउस क्लब नैनीताल के चुनाव परिणाम घोषित

-बोट हाउस क्लब में लगातार चौथी बार जीते सदस्य, नौ सदस्यीय कार्यकारिणी में केवल एक सदस्य ही नये होंगे
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 दिसम्बर 2020। देश के प्रतिष्ठित, अपनी स्थापना के समय देश के शीर्ष पांच क्लबों में शामिल नैनीताल स्थित बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए शनिवार को हुए मतदान का परिणाम घोषित हो गया है। नवनिर्वाचित कार्यकारणी में पिछली कार्यकारिणी के दीप साह को छोड़कर अन्य सभी पुराने ही सदस्य हैं। केवल प्रो. अरुण कुमार शर्मा नए सदस्य के रूप में शामिल हुए है। इस पर इसी कार्यकारिणी का लगातार चौथा कार्यकाल मिल गया है। चुनाव परिणाम के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में डीके सचिव को सचिव, नसीम ए खान को उपाध्यक्ष तथा प्रो. अरुण कुमार शर्मा व विजय साह को सचिव चुना गया।

घोषित परिणामों के अनुसार डीके शर्मा सर्वाधिक 313, जेएस सरना ‘शम्मी’ 298, नसीम ए खान 297, राखी सिबल 285, पंकज जायसवाल 266, प्रो. अरुण कुमार शर्मा 258, विजय साह 245, आरके कर्नाटक 244 व जेके शर्मा 238 मत्र प्राप्त कर कुल 10 प्रत्याशियों में शीर्ष नौ पर रहकर कार्यकारिणी के लिए चुने गए। वहीं पराजित प्रत्याशी अखिल कुमार साह को 184 मत मिले।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को चुनाव में क्लब के 3405 सदस्यों में मात्र 424 यानी 12.45 फीसद सदस्यों ने ही मतदान किया था। नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए पिछली कार्यकारिणी के दो सदस्यों दीप साह व वीर श्रीवास्तव को छोड़कर शेष 8 मौजूदा कार्यकारिणी सदस्यों नसीम ए खान, डीके शर्मा, जेएस सरना, आरके कर्नाटक, विजय साह, राखी सिबल, पंकज जायसवाल, जेके शर्मा के अलावा प्रो. अरुण कुमार शर्मा व अखिल कुमार साह इस बार नए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे। इनमें से पहली बार चुनाव लड़ रहे अखिल कुमार साह पराजित हुए। यानी पुरानी कार्यकारिणी ही लगातार चौथी बार विजयी रही। चुनाव एवं मतदान की प्रक्रिया में क्लब के प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी, मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम मून व मतदान अधिकारी ललित शर्मा सहित अन्य लोगों ने योगदान दिया। बताया गया है कि पूर्व में चुनाव लड़ने वाला सदस्यों का दूसरा वर्ग पिछले चार वर्षों से चुनाव में सक्रिय भागेदारी नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें : आठ में से एक सदस्य भी नहीं दे पाया वोट और हो गया देश के शुरुआती पांच क्लबों में से एक की कार्यकारिणी का चुनाव

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 दिसम्बर 2020। शनिवार को नैनीताल ही देश के प्रतिष्ठित, अपनी स्थापना के समय देश के शीर्ष पांच क्लबों में शामिल बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ। खास बात यह रही कि चुनाव में क्लब के 3405 सदस्यों में मात्र 424 यानी 12.45 फीसद ही मतदान हुआ। यानी हर आठ में से औसतन एक सदस्य भी मतदान नहीं कर पाया। यह भी उल्लेखनीय रहा कि नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 10 सदस्य चुनाव मैदान में थे। इनमें से केवल दो सदस्यों अखिल कुमार साह व वीर श्रीवास्तव को छोड़कर शेष 8 मौजूदा कार्यकारिणी सदस्यों सहित नसीम ए खान, डीके शर्मा, जेएस सरना, आरके कर्नाटक, विजय साह, राखी सिबल, पंकज जायसवाल, जेके शर्मा, प्रो.अरुण कुमार शर्मा और अखिल कुमार साह चुनाव मैदान में हैं।
गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व हुई एजीएम यानी वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कुछ सदस्यों ने ई-वोटिंग की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व क्लब के 21 सदस्यों ने भी इस विषय पर सवाल उठाए थे। इस पर कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी सदस्यों के ई-मेल पते लेकर आगे सार्थक प्रयास करने एवं क्लब में साफ-सफाई एवं अन्य प्रबंधों के साथ क्लब की गरिमा को बरकरार रखने का संकल्प जताया। बताया कि चुनाव गर्मियों में होते रहे हैं। किंतु इस वर्ष कोविद-19 की वजह से चुनाव कराने की बाध्यता की वजह से अभी चुनाव कराने पड़े। इस दौरान वर्ष भर का लेखा जोखा रखा गया तथा पिछली बैठक के निर्णयों का अनुमोदन भी किया गया। साथ ही बीते वर्ष दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। चुनाव की प्रक्रिया में क्लब के प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी व सैयद नदीम मून सहित अन्य लोग पूरे दिन जुटे रहे। बताया गया कि मतगणना रविवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बोट हाउस क्लब नैनीताल के सदस्यों ने क्लब के चुनाव पर उठाए सवाल, बताया गैरकानूनी, चुनाव न लड़ने का भी किया ऐलान..

नवीन समाचार, नैनीताल, 09 दिसम्बर 2020। देश दुनिया में प्रसिद्ध, 1890 में स्थापित नगर के प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब के आगामी 12 दिसंबर को प्रस्तावित चुनाव पर क्लब के 21 सदस्यों ने सवाल उठाए हैं, और प्रस्तावित चुनाव को कंपनी अधिनियम 2013 के प्राविधान का उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए गैरकानूनी बताया है। साथ ही चुनाव न लड़ने का भी ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि बोट हाउस क्लब के चुनाव अनौपचारिक तौर पर सदस्यों के दो समूहों के द्वारा लड़े जाते हैं। गत वर्ष भी एक समूह से चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया था, जिस कारण बोट हाउस क्लब के करीब सवा सौ वर्ष के इतिहास में गत वर्ष भी नौ सदस्यीय कार्यकारिणी का कमोबेश लगातार ‘तीसरी बार’ चुनाव निर्विरोध हो गया था। क्योंकि नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए केवल 11 लोगों ने नामांकन कराए थे, और इनमें से दो सदस्यों के नामांकन निरस्त हो गया था। ऐसे में इस वर्ष भी ऐसी ही स्थिति आ जाए और मौजूदा कार्यकारिणी ही थोड़े-बहुत परिवर्तन के साथ दुबारा आ जाए तो आश्चर्य न होगा। विदित हो कि इससे पूर्व के वर्षों में बोट हाउस क्लब के चुनाव के दौरान गजब की गहमागहमी रहती थी और चुनाव के बाद पूरी रात मतगणना होने जैसी स्थिति भी रहती थी। यह भी उल्लेखनीय है कि बोट हाउस क्लब के पदेन अध्यक्ष कुमाऊं कमिश्नर और उपाध्यक्ष नैनीताल के जिलाधिकारी होते हैं।
इधर बोट हाउस क्लब के महासचिव के माध्यम से सभी कार्यकारिणी सदस्यों को भेजे गए क्लब के 21 सदस्यों के पत्र में कहा गया है कि कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 101 के तहत चुनाव का नोटिस सभी सदस्यों को लिखित या इलेक्ट्रॉनिक मोड में दिया जाना चाहिए, लेकिन यह नोटिस डाक से नहीं भेजा गया है। वहीं कंपनी अधिनियम 2014 के तहत एक हजार से अधिक शेयर धारकों वाली कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मतदान करने की सुविधा दी जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक सदस्य घर बैठे मतदान कर सकें। बोट हाउस क्लब के 4117 सदस्य हैं। कोरोना की वैश्विक महामारी के वर्तमान दौर में हर सदस्य का नैनीताल में उपस्थित होकर वोट डाल पाना असंभव है, इसलिए ई-वोटिंग जरूरी है। ई-वोटिंग के लिए सदस्य पहले भी कई बार अनुरोध कर चुके हैं। यह भी आरोप लगाया है कि क्लब जो कि मूलतः एक कंपनी है, की बैलेंस शीट व आय-व्यय के ब्यौरे, निदेशक मंडल और लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट कभी भी किसी भी सदस्य के साथ साझा नहीं की गई है। पत्र में मुकुंद प्रसाद, प्रवीण कुमार, सईद मुस्तफा, विशाल खन्ना, विभास प्रसाद, रघुवंेद्र साह, गोपाल कृष्ण वर्मा, साद शेरवानी, सलीम इकबाल शेरवानी, पीआई बांगा, तारा कुमार शाह, राहुल जेठी, प्रदीप कुमार जेठी, अमित जोशी, आशुतोष शाह, दिनेश साह, ईश्वरा कोहली, कवीश नंदा, आशीष नंदा, कार्तिक नंदा व कवि नंदा के नाम शामिल हैं। पत्र लिखने में शामिल प्रवीण कुमार शर्मा ने दावा किया कि सदस्य चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर बोट हाउस क्लब के प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ने कहा कि बोट हाउस क्लब कंपनी अधिनियम के तहत ही चलता है। कंपनी अधिनियम के अनुसार 1000 तक शेयर होल्डर होने पर ई-मतदान जरूरी है। बोट हाउस क्लब में 3400 सदस्य हैं। पर इनमें से कोई भी शेयर होल्डर नहीं हैं। इसलिए ई-वोटिंग की आवश्यकता नहीं है। ई-वोटिंग के लिए सभी सदस्यों के ईमेल उपलब्ध होने चाहिए। किंतु कई बार मांगने के बावजूद सदस्यों ने ईमेल उपलब्ध नहीं कराए हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना सदस्यों का संवैधानिक अधिकार है, जिनका जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बोट हाउस की मौजूदा कार्यकारिणी को लगातार ‘तीसरा’ कार्यकाल तय, पर ये एक सदस्य हुए अंदर और ये एक बाहर…

-नयी कार्यकारिणी में केवल एक बदलाव, एमसी पांडे की जगह होंगे पूर्व सभासद जेके शर्मा, चुनाव से पहले नामांकन से ही निर्विरोध नामांकन तय, 22 को एजीएम में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2019। देश दुनिया में प्रसिद्ध 1890 में स्थापित नगर के प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब की मौजूदा कार्यकारिणी को केवल एक बदलाव के साथ एक वर्ष का एक और कार्यकाल मिलना तय हो गया है। नई कार्यकारिणी के लिए आगामी 22 जून को चुनाव होने थे, किंतु शनिवार देर शाम तक चली नामांकन प्रक्रिया में नामांकन करने वाले 11 में से दो सदस्यों के नामांकन निरस्त हो जाने के बाद शेष बचे सभी नौ नामांकनकर्ता सदस्यों का 9 सदस्यीय कार्यकारिणी में नामांकन तय हो गया। क्लब के करीब सवा सौ वर्ष के इतिहास में इस तरह निर्विरोध निर्वाचन का यह दूसरा मौका बताया जा रहा है। क्लब के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव परिणाम की घोषणा आगामी 22 जून को क्लब की एजीएम यानी वार्षिक साधारण सभा की बैठक के दिन ही की जाएगी। इसके बाद कार्यकारिणी के सदस्य सचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद का चुनाव करेंगे। उल्लेखनीय है कि नैनीताल के डीएम क्लब के पदेन अध्यक्ष एवं कुमाऊं आयुक्त संरक्षक होते हैं।
इधर शनिवार देर रात्रि तक आयोजित हुई नामांकन की प्रक्रिया में प्रबंध समिति के नौ सदस्य पदों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें से नसीम ए खान, डीके शर्मा, विजय साह, आरके कर्नाटक, दीप साह, राखी सिब्बल, जेएस सरना, पंकज जायसवाल, जेके शर्मा आदि के नामांकन पत्र सही पाए गए, जबकि डा. पीएस रौतेला व वेद प्रकाश बंसल के नामांकन नियत प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण निरस्त हो गए। उल्लेखनीय है कि क्लब की नई कार्यकारिणी में पूर्व सभासद जेके शर्मा नये होंगे, जबकि शेष सदस्य वर्तमान में भी क्लब की कार्रकारिणी में हैं। मौजूदा कार्यकारिणी के केवल एक सदस्य अधिवक्ता एमसी पांडे ही नयी कार्यकारिणी में नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें : बोट हाउस क्लब चुनाव 2018 : नयी बोतल में पुरानी शराब ! शर्मा फिर सचिव, खान फिर उपाध्यक्ष

नैनीताल। मुख्यालय के प्रतिष्ठित 1890 में स्थापित देश के प्राचीनतम क्लबों में शुमार बोट हाउस क्लब की नयी नौ सदस्यीय  प्रबंध कार्यकारिणी पूरी तरह से नयी बोतल में पुरानी शराब की तरह कमोबेश पूरी तरह से पुरानी ही होगी। डीके शर्मा को फिर से प्रबंध कार्यकारिणी का सचिव एवं नसीम ए खान को फिर से उपाध्यक्ष तथा विजय साह को संयुक्त सचिव चुना गया है। शर्मा हाईकोर्ट बार एसोएिशन व उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष तथा राज्य के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं, जबकि खान पूर्व में बरेली नगर निगम के मेयर रहे हैं, तथा पिछले 35 वर्षों से बोट हाउस की प्रबंध कार्यकारिणी में एवं 12 वर्षों से उपाध्यक्ष हैं। वहीं नयी कार्यकारिणी में नौ के नौ यानी सभी सदस्य नसीम खान, डीके शर्मा, विजय शाह, जेएस सरना, आरके कर्नाटक, दीप साह, मोहन चंद्र पांडे, राखी विर्क, पंकज जायसवाल वर्तमान में भी कार्यकारिणी में हैं। मालूम हो कि कुमाऊं मंडलायुक्त क्लब के अध्यक्ष एवं डीएम उपाध्यक्ष होते हैं। जबकि कार्यकारिणी में आने की कोशिश कर रहे तीन अन्य दावेदार डा. टीएस रौतेला, डा. गणेश मिश्रा व पूजा बांगा को हार का मुंह देखना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि एक अन्य दावेदार पीएल बांगा ने नामांकन कराने के बाद अपना नाम वापस ले लिया था।

इससे पूर्व रविवार को हुई मतगणना में निर्वाचित हुए शीर्ष नौ सदस्यों-नसीम ए खान को सर्वाधिक 348, डीके शर्मा को 344, जेएस सरना को 324, विजय साह को 300, लगाार दूसरे वर्ष निर्वाचि हुई एकमात्र महिला सदस्य राखी विर्क को 295, दीप साह को 284, आरके कर्नाटक को 280, मोहन चंद्र पांडे को 267, पंकज जायसवाल को 259 तथा हार चुके डा. रौतेला को 231, पूजा बांगा को 175 व डा. गणेश मिश्रा को 65 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुए चुनाव में कुल करीब 3500 मतदाता सदस्यों में से केवल 493 यानी करीब 14 फीसद ही मतदान हुआ था। इनमें से भी 27 मत अवैध पाये गये। चुनाव संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चंद्र कांडपाल व सहायक चुनाव अधिकारी ललित शर्मा आदि ने योगदान दिया

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page