ईद के बाद उमड़ी भीड़, डामरीकरण और प्रशासनिक गफलत से नैनीताल हुआ जाम
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2023। (After Eid Nainital got jammed due to crowd, asphaltization and administrative blunder) ईद के बाद हर वर्ष, कई दिनों तक सरोवरनगरी में सैलानी उमड़ते हैं। लेकिन प्रशासन बीते वर्षों के इस अनुभव को याद नहीं रख पाया। इस कारण वाहनों को शहर से बाहर रोकने में लेटलतीफी हुई। दूसरे ऐसे भारी भीड़भाड़ के दिन राजभवन रोड पर डामरीकरण का कार्य किया जाने लगा। इस कारण यह मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहा। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….
इसी दौरान दो दिन की छुट्टी के बाद नगर के राजभवन की ओर अयारपाटा क्षेत्र के बड़े विद्यालयों के अभिभावक भी नगर में पहुंचे थे। इन सभी कारणों से सरोवरनगरी सोमवार को वाहनों से एक तरह से जाम रही। पूरे शहर में वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ गए। वहीं सैलानियों सहित आम लोगों के लिए पैदल गुजरना भी मुश्किल भरा रहा। यह भी पढ़ें : ‘गुरु’ की सलाह के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में..
इतनी भीड़ की आपाधापी के बीच हाईकोर्ट से पार्किंग की ओर आ रहे वाहनों को स्टेट बैंक के पास से मस्जिद की ओर मोड़ने की जगह पुलिस कर्मियों ने अनावश्यक तौर पर मॉल रोड की ओर इंडिया होटल से मुड़ने के लिए भेज दिया। ऐसे कारणों से भी सड़कों पर अनावश्यक भीड़ रही। ऐसे में लोग नगर के प्राकृतिक सौंदर्य का भी अपेक्षित तौर पर आनंद नहीं ले पाए। इतनी भीड़भाड़ के बावजूद नैनी झील में नौकाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही।
यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की श्रद्धा में कहीं उनका नाम खराब तो नहीं कर रहे आप ? जानें बाबा जी का सही नाम…
अलबत्ता, नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे से ही वाहनों को रुसी बाइपास व नारायण नगर में रोका जा रहा था। आज सुबह नगर में कुछ पार्किंग स्थल उपलब्ध थे। इस कारण नगर में वाहनों को आने दिया गया, जबकि वाहनों की आवक कल से भी अधिक रही। राजभवन रोड पर डामरीकरण एवं उस ओर के विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों के आने से भी समस्या रही। आगे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि अनावश्यक इंडिया होटल भेजने की गफलत कुछ देर रही। संज्ञान में आने पर इसे रोका गया। यह भी पढ़ें : जानें स्त्री व पुरुषों के शरीर के दाएं और बाएं अंगों के बारे में बेहद रोचक जानकारी, जिससे बेहतर कर सकते हैं अपना जीवन…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।