‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

ईद के बाद उमड़ी भीड़, डामरीकरण और प्रशासनिक गफलत से नैनीताल हुआ जाम

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2023। (After Eid Nainital got jammed due to crowd, asphaltization and administrative blunder) ईद के बाद हर वर्ष, कई दिनों तक सरोवरनगरी में सैलानी उमड़ते हैं। लेकिन प्रशासन बीते वर्षों के इस अनुभव को याद नहीं रख पाया। इस कारण वाहनों को शहर से बाहर रोकने में लेटलतीफी हुई। दूसरे ऐसे भारी भीड़भाड़ के दिन राजभवन रोड पर डामरीकरण का कार्य किया जाने लगा। इस कारण यह मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहा। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….

Nainital Photo Gallery News In Hindi, Nainital फोटो गैलरी, इमेज गैलरी Hindi  News - Amar Ujalaइसी दौरान दो दिन की छुट्टी के बाद नगर के राजभवन की ओर अयारपाटा क्षेत्र के बड़े विद्यालयों के अभिभावक भी नगर में पहुंचे थे। इन सभी कारणों से सरोवरनगरी सोमवार को वाहनों से एक तरह से जाम रही। पूरे शहर में वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ गए। वहीं सैलानियों सहित आम लोगों के लिए पैदल गुजरना भी मुश्किल भरा रहा। यह भी पढ़ें : ‘गुरु’ की सलाह के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में..

इतनी भीड़ की आपाधापी के बीच हाईकोर्ट से पार्किंग की ओर आ रहे वाहनों को स्टेट बैंक के पास से मस्जिद की ओर मोड़ने की जगह पुलिस कर्मियों ने अनावश्यक तौर पर मॉल रोड की ओर इंडिया होटल से मुड़ने के लिए भेज दिया। ऐसे कारणों से भी सड़कों पर अनावश्यक भीड़ रही। ऐसे में लोग नगर के प्राकृतिक सौंदर्य का भी अपेक्षित तौर पर आनंद नहीं ले पाए। इतनी भीड़भाड़ के बावजूद नैनी झील में नौकाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही।

यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की श्रद्धा में कहीं उनका नाम खराब तो नहीं कर रहे आप ? जानें बाबा जी का सही नाम…

अलबत्ता, नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे से ही वाहनों को रुसी बाइपास व नारायण नगर में रोका जा रहा था। आज सुबह नगर में कुछ पार्किंग स्थल उपलब्ध थे। इस कारण नगर में वाहनों को आने दिया गया, जबकि वाहनों की आवक कल से भी अधिक रही। राजभवन रोड पर डामरीकरण एवं उस ओर के विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों के आने से भी समस्या रही। आगे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि अनावश्यक इंडिया होटल भेजने की गफलत कुछ देर रही। संज्ञान में आने पर इसे रोका गया। यह भी पढ़ें : जानें स्त्री व पुरुषों के शरीर के दाएं और बाएं अंगों के बारे में बेहद रोचक जानकारी, जिससे बेहतर कर सकते हैं अपना जीवन…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page