‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

हल्द्वानी में आस्था बनी अफसाना की हत्या का करीब एक माह बाद खुलासा, बंगलौर तक दौड़ी पुलिस, शायद वह फोटो ही बनी हत्या का कारण

0
Khulasa logo

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 मई 2024 (Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)। हल्द्वानी में बीते दिनों एक महिला का शव उसके घर में बंद कमरे के भीतर मिला था। महिला की गला घोंटकर हत्या की गयी थी और उसका पति उसकी दो बेटियों को लेकर गायब था। इस मामले का नैनीताल पुलिस ने शनिवार को करीब एक माह बाद खुलासा कर दिया है। पढ़ें पूर्व समाचार : हल्द्वानी में एक घर में महिला का खून से लथपथ शव बरामद, पति फरार..

(Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय मृतक महिला आस्था का पूर्व नाम अफसाना था। उसने करीब 7 वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन कर रुद्रपुर निवासी सौरभ राज से शादी की थी। सौरभ आस्था के साथ हल्द्वानी के यातायात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में किराये के घर में रहता था, और पत्नी की हत्या करने के बाद अपनी दोनों बेटियों को लेकर फरार हो गया था। देखें वीडिओ :

इस सनसनीखेज हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा करते हुये बताया कि इस मामले में आरोपित मजदूरी करता था, इसलिये उसका कोई ठिकाना नहीं था। वह अपने साथ पत्नी का कीपैड वाला फोन भी ले गया था। उसकी तलाश के लिये पुलिस की टीमें यूपी के बरेली, अयोध्या, आगरा व रुद्रपुर सहित विभिन्न शहरों के साथ ही बंगलौर तक गयी थी। अब नैनीताल पुलिस और एसओजी ने आरोपित को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बच्चियों को भी बरामद कर लिया है।

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/blood-soaked-body-of-a-woman-found-in-haldwani/

बताया गया है कि वह अपनी बेटियों को मथुरा में पढ़ाने के लिये रुद्रपुर स्थित अपने घर कागजात लेने आया था। तभी उसे पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित अपनी पत्नी पर शक करता था, इसलिये उसने 8 अप्रैल को अपनी पत्नी की अपने हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी थी। (Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)

आस्था की फोटो किसी अन्य व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी (Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)

उल्लेखनीय है कि आस्था की हत्या के बाद आस्था की फोटो किसी अन्य व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह आम चर्चा थी कि यह फोटो उसके पति सौरभ तक भी पहुंची थी और इसके बाद ही उसकी हत्या हुई थी। पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की है। (Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)

पुलिस के अनुसार शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. छोटे निवासी वार्ड नंबर 14 सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर ने 11 अप्रैल को अपनी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना की सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार होने के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसकी विवेचना हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक द्वारा सम्पादित की गयी। (Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Astha-Afsanas murder in Haldwani revealed, Khulasa)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page