‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

जैन समाज की इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा का हुआ आयोजन, कॅरियर की संभावनाओं पर व्याख्यान व ज्युडिशियल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

-डॉ. मोनिका जैन कांडपाल व डॉ. सरस्वती खेतवाल किये गये सम्मानित
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मई 2024 (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)। जैन समाज की अग्रणी राष्ट्रीय संस्था ‘भारतीय जैन मिलन’ की रविवार को नैनीताल में इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। नगर के मल्लीताल गोवर्धन सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा में देश भर के संस्था से जुड़े जैन समाज के शीर्ष प्रतिनिधियों सहित लगभग 250 सदस्य उपस्थित हुए और उन्होंने जैन समाज की बेहतरी के लिये विभिन्न समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखे।

बताया कि जैन धर्म के 24वीं तीर्थांकर महादेव स्वामी की स्मृति में इस पूरे वर्ष आयोजन होने हैं, जिसकी शुरुआत इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा से हो रही है। इस अवसर पर नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोनिका जैन कांडपाल एवं समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक संदेश जैन व जेके जैन सहित अनेक लोगों ने प्रमुख रूप से योगदान दिया।

डॉ. मेहता ने विकास के क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं पर दिया व्याख्यान (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

DR. PRADEEP MEHTA, (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवम इनक्यूबेशन सेल तथा चिया यानी सेंट्रल हिमालयन एनवायरनमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को यूएनडीपी यानी यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के राज्य समन्वयक एवं कुमाऊं विवि के वन विभाग से पीएचडी करने वाले डॉ. प्रदीप मेहता ने विकास के क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं पर व्याख्यान दिया। कहा कि आज के दौर में तकनीकी विशेषज्ञता एवं अपने ज्ञान की क्षमता को अनुभव करने के साथ अपनी संचार क्षमता को बढ़ाना जरूरी है। अपनी रुचि को अपना कॅरियर बनाएं।

अपने सीखना के गुण को और विकसित करें। कार्यक्रम में आईआईसी सेल निदेशक प्रो. आशीष तिवारी, अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, उप निदेशक डॉ. पैनी जोशी ने उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में डॉ. दीपक खोलिया, प्रो. गीता तिवारी, ज्योति कांडपाल, डॉ. ईरा तिवारी, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. इकराम जीत सिंह डॉ. अंचल अनेजा, डॉ. प्राची जोशी, डॉ. श्रुति साह, गीता शर्मा, लक्षिता तिवारी, अनस, गरिमा, डॉ. बिजेंद्र, तनुश्री, योगिता, राजीव पंत, लिपि गरिया, रिया चौधरी सहित 59 प्रतिभागी शामिल रहे।

सोमवार को सत्यजीत बालियान का ऑनलाइन व्याख्यान होगा (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि सोमवार साढ़े छह बजे से शहीद मेजर राजेश अधिकारी सेंट्रल लाइब्रेरी, अतिथि प्राध्यापक निदेशालय, आईयक्यूएसी, आईआईसी सेल, एलुमनी सेल द्वारा एबस्को के सत्यजीत बालियान का गूगल लिंक सर्च विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।

केएमवीएन व एजी कार्यालय ने जीते ज्युडिशियल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में चल रहे ज्युडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत हुऐ मुकाबलों में कुमाऊं मंडल विकास एवं महाधिवक्ता कार्यालय ने अपने मुकाबले जीत लिये। (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

दिन के पहले मुकाबले में बार एंड बेंच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए असलम के 15 और दीपक के 14 रनों की मदद से 7 विकेट पर 71 रन बनाये। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के लिये चरणजीत ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये और लक्ष्य का पीछा करते हुये निखिलेश के नाबाद 34 और प्रकाश 23 रनों की मदद से 6 ओवरों में आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। वहीं दूसरे मैच में महाधिवक्ता कार्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमेश के सर्वाधिक 43 और प्रदीप के 37 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 118 रन बनाये। (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

लेक और बैंक की ओर से चंदन राजपूत ने दो व धीरेंद्र ने एक विकेट लिये। जवाब में लेक और बैंक की टीम चंदन राजपूत और संतोष के 18-18 रनों के साथ 115 रन ही बना पाई। एजी कार्यालय की ओर से जयदीप ने दो और सुधीर ने एक विकेट लिये, सचिन, मोहित, शुुभम, जनक बिष्ट, पवन व धीरज पांडे ने अंपायर व स्कोरर के रूप में योगदान दिया। इस दौरान आयोजक समिति के जेके लखेड़ा, रवि प्रकाश जोशी, मोहित बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे। (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 26 May 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page