‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल: दुर्घटना में 8 से 12 साल के बच्चों ने खो दिये माता-पिता व बहन, खुद भी झूल रहे जीवन-मृत्यु के बीच

0
Durghatna

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून, 2024 (Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister)। बुधवार को नैनीताल जनपद के पतलोट में हुई दुर्घटना में छह लोगों की दुःखद मौत हो गयी थी। इस घटना में जहां एक छह सदस्यीय परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, और 8 से 12 वर्ष के तीन भाइयों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। यह तीनों घायल बच्चे भी जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे है। पढ़ें पूर्व समाचार: नैनीताल-दुःखद ब्रेकिंग: बड़ी दुर्घटना, कार खाई में गिरी, 10 लोग थे सवार-6 की मौत

(Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister) Three members of a six-member family died in a road accident in Patlotप्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से भदकोट निवासी 40 वर्षीय महेश चंद्र परगाई सिडकुल में नौकरी करते थे और सितारगंज के पास सिसौना में अपने छह सदस्यीय परिवार के साथ रहते थे। इधर बच्चों के विद्यालयों में गर्मियों छुट्टियां पड़ने पर वह अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ अपने गांव भदकोट जा रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई।

इस दुर्घटना में स्वयं महेश चंद्र परगाई (40 उनकी पत्नी पार्वती परगाई (34) और पुत्री कविता परगाई (10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनके तीन बेटे पंकज परगाई (12), मनोज परगाई (10) और लोकेश परगाई (8) सहित सात लोग घायल हो गए। उनका डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

12 जून को थी बेटी की शादी, लेने आए थे शादी का सामान (Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister)

इसी दुर्घटना में पश्या गांव निवासी कृष्णा नंद कुड़ाई भी बुरी तरह से घायल हुए हैं। उनकी बेटी की शादी आगामी 12 जून को यानी मात्र 6 दिन बाद है। वह बेटी के शादी का सामान लेने के लिए खनस्यू बाजार आए थे। कृष्णा नंद ने बताया कि वह खनस्यू से शादी का करीब 12 हजार रुपये का सामान लेकर मैक्स वाहन में बैठे और दो किलोमीटर आगे ही मैक्स खाई में जा गिरी। अब उन्हें बेटी की शादी की चिंता सता रही है कि बेटी की शादी तक वह ठीक हो पाएंगे या नहीं।

बेटी के घर नामकरण से लौट रही कमला ने बेटी को खोया (Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister)

इसके अलावा इस दुर्घटना में ग्राम पुटपुड़ी निवासी कमला देवी (50) भी शामिल हैं। कमला ने अपनी एक बेटी की शादी कुंवरपुर गौलापार में की है। उसके पुत्री होने पर नामकरण संस्कार में शामिल होने के बाद कमला देवी अपनी छोटी बेटी ममता भट्ट (13) के साथ गांव वापस लौट रही थी। लेकिन इस दुर्घटना में कमला ने अपनी छोटी बेटी ममता को खो दिया है।

दुर्घटना में सात लोग हुए घायल (Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister)

इस सड़क दुर्घटना में जहां 6 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 7 लोग कमला देवी (50) पत्नी शंकर निवासी पुटपुड़ी, खष्टी दत्त (53) पत्नी केशवदत्त निवासी पुटपुड़ी, किशन चंद्र (45) पुत्र खीमानंद निवासी पश्यां, ललित मोहन (40) पुत्र भोला दत्त निवासी पश्यां, पंकज परगांई (14) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट, मनोज परगांई (10) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट व लक्की परगांई (7) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट घायल हुए हैं। यानी मैक्स में 13 लोग सवार थे। (Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Accident-3 Children lost Parents-Sister, Nainital, Nainital Accident, Khansyoon, Patlot, Children lost their parents, Sister Died in an accident)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page