‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

बिना बड़ों के दोस्तों के साथ घूमने न जायें युवा, नैनीताल में साथी की मौत पर 4 दोस्तों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

0
Jyolikot Nalena nala Dhakiyatal

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जून, 2024 (Case filed against 4 Friends on death of Friend)। बच्चों का बिना बड़ों के अपने साथियों के साथ घूमने जाना न केवल किसी के लिये जानलेवा हो सकता है, बल्कि अन्य साथियों पर भी जीवन भर के लिए किसी की जान लेने का आरोप लग जाता है।

गत 25 जून को नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट के पास एक 23 वर्षीय युवक की नाले में डूबकर मौत हो गयी थी। युवक का शव अगले दिन 26 जून को पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसके 4 साथियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूर्व समाचार: ज्योलीकोट के नलेना नाले से बरामद हुआ 23 वर्ष के युवक का शव

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/jyoalikot-dead-body-of-23-year-youth-recovered/

(Case filed against 4 Friends on death of Friend)इस मामले में शुक्रवार को मृतक मोहित आर्या के भाई प्रतीक आर्या ने उसके साथ आये अंकित प्रजापति, सोनू, अक्षय व कृष्णा पर भाई को घर से यहां लाने, नहाने पर भाई के डूबने पर उसे न बचाने व उसके डूबने की बात उसके परिवार व पुलिस-प्रशासन से छुपाने तथा उसके कपड़े व मोबाइल लेकर फरार होने की शिकायत तल्लीताल थाना पुलिस में दर्ज करायी है। कहा है कि वह चाहते तो मोहित की जान बच सकती थी।

शिकायत में साजिश के तहत व लापरवाही से हत्या करने का आरोप लगाया गया है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोेहरा ने बताया कि भाई की शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए व 201 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। आगे जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

नैनीताल का यह ताल जानलेवा, बुझ चुके 2 घरों के चिराग, पुलिस ने की पहल कि न हो पुनरावृत्ति… (Case filed against 4 Friends on death of Friend)

नैनीताल। ज्योलीकोट के नलेना नाले में हुई युवक की मौत पर थाना तल्लीताल पुलिस ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये पहल की है। थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि यहां नलेना नाले के ढकियाताल में 2022 में भी एक युवक की मौत हुई है। क्षेत्र में इस संबंध में चेतावनी के स्लोगन लिखवा दिये हैं। चेतावनी दी गयी है कि यहां तालाब गहरा व जानलेवा है। इसलिये यहां नहाना प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर दंडित किया जायेगा। (Case filed against 4 Friends on death of Friend)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Case filed against 4 Friends on death of Friend, Youngsters, Nainital, Jyolikote, Nalena, Dhakiyatal, Doobkar Maut, FIR, Youngsters should not go out with friends without elders)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page