‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल: नगर की दुखती रग में फिर भूस्खलन, लगातार तीसरे दिन बारिश जारी, कई सड़कें बंद, कल बहुत भारी वर्षा का अलर्ट 

0
(Nainital-Landslide again in Charlton Lodge Area)

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जुलाई 2024 (Nainital-Landslide again in Charlton Lodge Area)। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश अब कमजोर प्रकृति के नैनीताल नगर में अपना असर दिखाने लगी है। नगर के चार्ल्टन लॉज क्षेत्र में शनिवार को फिर से भूस्खलन हो गया है, और यह क्षेत्र घनी आबादी क्षेत्र के भीतर ‘नगर की दुखती रग’ बन गया है। SDRF ने आज यहाँ भूस्खलन होने पर मौके पर पहुँचकर भारी बारिश के बीच स्थानीय 10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि यहां पिछले वर्ष 23 सितंबर को भूस्खलन के कारण एक दो मंजिला भवन ध्वस्त हुआ था, और यह मामला बहुत चर्चित रहा था। इसके बावजूद यहां प्रशासन ने बीते एक वर्ष में कोई सुधारात्मक कार्य नहीं किये। पढ़ें पूर्व समाचार : नैनीताल के 18 परिवारों को घर छोड़कर जाने के निर्देश

(Nainital-Landslide again in Charlton Lodge Area)
चार्ल्टन लॉज क्षेत्र में शनिवार को हुआ भूस्खलन

केवल इधर तब क्षेत्र से हटाये गये और बाद में वापस लौट गये 18 परिवारों को दो दिन पूर्व घर छोड़कर सुरक्षित जाने के निर्देश दिये गये थे और क्षेत्र में बारिश के पानी के रिसाव को रोकने के लिये काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी लगायी गयी थी, जिसने आज जवाब दे दिया और क्षेत्र में फिर से भूस्खलन हो गया। इससे पन्नी भी फल गयी है। इसके बाद क्षेत्रवासी एक बार फिर से बारिश के लगातार जारी रहने के दृष्टिगत भूस्खलन के बढ़ने की संभावना को देखते हुए भयग्रस्त हो गये हैं।

मोहान का पुल बहा

Screenshot 2024 07 06 18 38 27 84 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44बिहार में कई पुलों के टूटने के बाद देश में इन दिनों पुलों के टूटने की घटनाएं काफी सुर्खियों में हैं। इस कड़ी में अब उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया है। शनिवार को उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर से अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत को जाने वाले रास्ते पर मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना काफी पुराना पुल पानी के तेज बहाव से टूटकर बह गया। पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत को जाने वाले वाहन भी दोनों ओर फंस गए और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। पुल पर पैदल जाने लायक गुंजाइश भी नहीं बची है, जबकि पन्याली नाला उफन रहा है।

लगातार तीसरे दिन डरावनी हुई बारिश, कल बहुत भारी वर्षा का अलर्ट

Update on Holiday, DM Nainital, Avaidh Nirman,नैनीताल। मौसम विभाग की चेतावनी को सही साबित करते हुए शनिवार को कुमाऊं मंडल के व जनपद नैनीताल के मुख्यालय में बारिश का सिलसिला तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा। आज नगर में एक-दो बार रुकने के साथ बारिश की कभी तेज तो कभी धीमी फुहारें पूरे दिन पड़ती रहीं और समाचार लिखे जाने तक भी जारी हैं। धीमी गति से पड़ रही बारिश को भूजल के संरक्षण के दृष्टिकोण से अच्छा माना जा रहा है, लेकिन यह लगातार तीसरे दिन होते हुए डरावनी भी लग रही है। जिलाधिकारी ने कल मौसम विभाग के बहुत भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों को लगातार जारी बारिश के दृष्टिगत सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।

जनपद के आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में नैनीताल में सर्वाधिक 117, हल्द्वानी में 89, कोश्यां कुटौली में 48, धारी में 85, बेतालघाट में 19.5, रामनगर में 3.8, कालाढुंगी में 26 व मुक्तेश्वर में 52.9 मिमी व चोरगलिया में 24 मिकी तथा जनपद में औसतन 55.5 मिमी बारिश हुई है।

मलबा आने से 19 सड़कें हुईं बंद (Nainital-Landslide again in Charlton Lodge Area)

नैनीताल। जनपद में बारिश के कारण मलबा आने से 19 मार्ग बंद हो गये हैं इनमें शहीद बलवंत सिंह मार्ग, मौना-ल्वेशाल, भ्ंाुजान-बेतालघाट, काला पातल-सलियाकोट, मंगोली-खमारी-थापला, बजून-अधौड़ा, नौकुचियाताल-जंगलियागांव, ओखलकांडा-तल्ला तोकनाला, छीड़ाखान-मिडार, खुजेठी-पतलिया, देवीपुरा-सौड़ बांसी, सलियाकोट-अर्नपा, ओखलकांडा-चकसाडूला, हरीशताल,

भीड़ापानी-महतोली, डोलीगांव-कैड़ागांव, पदमपुरी-सुवाकोट व लमजाला मोटर मार्ग बंद हो गये हैं। बारिश की वजह से गौला नदी का जलस्तर 2293, कोसी का 812 व नंधौर का 1590 क्यूसेक और नैनी झील का जल स्तर 3 फिट 5 इंच के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं इस वर्ष अब तक बारिश से हुए नुकसान की बात करें तो 13 भवनों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। (Nainital-Landslide again in Charlton Lodge Area)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Landslide again in Charlton Lodge Area, Nainital, Landslide, Bhooskhlan, Charlton Lodge, Area, City’s sore spot, Rain, Barish, Roads closed, Alert for very heavy rain)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page