‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

सरिताताल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के नाम पर अवैध निर्माण का आरोप, अनुमति निरस्त करने की मांग

Sariyatal Saritatal Nainital

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 सितंबर 2024 (Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल क्षेत्र के ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरिताताल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों (जिप लाइन) के संचालन को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने सिंचाई विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हरीश बिष्ट द्वारा सरिताताल में अवैध रूप से साहसिक गतिविधियों का संचालन करने के प्रयासों को रोकने की मांग की है। देखें विडिओ :

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा खुर्पाताल के सभी ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी श्री बिष्ट के साहसिक गतिविधियों के संचालन के प्रति अपना विरोध जताया था। इसके बावजूद विभाग द्वारा उन्हें गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी गई। इधर बीती 19 अक्टूबर की रात्रि को श्री बिष्ट ने रात 9 बजे सरिताताल क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया। सूचना मिलने पर ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद कार्य को रुकवाया गया।

स्वीकृति स्वतः निरस्त करने के नियम भी गिनाये (Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News

(Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital Newsज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय से जारी स्वीकृति पत्र के बिंदु संख्या 3 के अनुसार यदि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति की जाती है, तो अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। ग्रामवासियों ने आशंका जताई है कि भविष्य में भी इस प्रकार के विवाद हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने श्री बिष्ट को दी गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने और उनके द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता विजय बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, विमल कनवाल, गणेश सिंह, हरीश सिंह, शेर सिंह, दीवान सिंह, प्रेम बल्लभ, करन सिंह व संजय कुमार सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं, जो इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने किया छात्रावास का शुभारंभ (Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News

नैनीताल। नगर के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में आज नव निर्मित छात्रावास ‘मोहन कृपा’ का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से हुआ।

3f84832f97eb175f404fc8b479390a86 2078978375इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस छात्रावास का निर्माण किया गया है, ताकि विद्यार्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण, डॉ. दिनेश, जगदीश, डॉ. शैलेन्द्र, प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, हरिबाबू वार्ष्णेय एवं डॉ पराग मधुकर धकाते आदि लोग उपस्थिति रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News, Sariyaatal News, Allegation, Sariyatal, Saritatal, Allegation of illegal construction, llegal Construction, Khurpatal, Demand, Allegation of illegal construction in the name of adventure activities in Sariyatal, demand for cancellation of permission,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page