बेरीनाग में घर में लगी आग में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 31 मार्च 2025 (An Elderly Woman Died in a House Fire in Berinag)। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक दुर्घटना में घर में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
तीन मंजिला मकान में लगी आग
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय अनुली देवी पत्नी स्व. बिशन सिंह गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर भामा गांव में अकेली रहती थी। सोमवार 31 मार्च की शाम करीब 6 बजे उनके तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। इस दौरान उनका बेटा खेत में काम करने गया था।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास
आस-पड़ोस के लोगों ने मकान से धुआं उठता देखा तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर में भीषण आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती रही। आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को करीब एक घंटे का समय लगा। इस दौरान मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई
घर में आग लगने के दौरान अनुली देवी मकान के भीतर ही थी। आग की लपटों में फंसकर वह जिंदा जल गई। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीण जब अंदर पहुंचे, तो उनका शव बुरी तरह जल चुका था।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय पहुंचाया। थानाध्यक्ष डांगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
गांव में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है। अनुली देवी के परिजन और ग्रामीण गहरे दु:ख की स्थिति में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
प्रशासन ने किया मुआवजे का आश्वासन (An Elderly Woman Died in a House Fire in Berinag)
प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है। तहसील प्रशासन ने बताया कि नियमानुसार परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा। (An Elderly Woman Died in a House Fire in Berinag)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Gangolihat News, Fire, Agnikand, Aag, Aag se Jinda Jalkar Maut, An elderly woman died a painful death in a house fire in Berinag, mourning prevailed in the village, Pithoragarh Fire Incident, Berinag News, Ghangolighat Tragedy, Elderly Woman Burnt Alive, Uttarakhand News, Fire Accident, Village in Mourning, Short Circuit Fire, Police Investigation, Tragic Incident, Pithoragarh Tragedy, Fire Safety Awareness, Uttarakhand Tragedy, Rural Fire Incident, Disaster Relief, Elderly Death in Fire,)