‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

माता नंदा-सुनंदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अंजुमन इस्लामिया ने भी की कड़ी कार्रवाई की मांग

Nanda Devi Shobhayatra

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अक्टूबर 2024 (Anjuman Islamia Demanded Strict Action in Nanda) सोशल मीडिया पर किसी असामाजिक व्यक्ति द्वारा मां नंदा-सुनंदा पर की गई अभद्र और असम्मानजनक टिप्पणी को लेकर अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने सामाजिक सौहार्द के लिहाज से एक अच्छी पहल की है।

सोसायटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि माता नंदा-सुनंदा के मेले के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करना न केवल निंदनीय है, बल्कि अपराध भी है। इस घटना का नैनीताल का सम्पूर्ण मुस्लिम समाज घोर विरोध करता है और दोषी के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की मांग करता है। यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर माता नंदा-सुनंदा को लेकर अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां, पुलिस ने मेले को हटाने में बरती सख्ती

सोशल मीडिया पर माता नंदा-सुनंदा को लेकर अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां, पुलिस ने मेले को हटाने में बरती सख्ती

ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम समाज भारतीय संविधान का पालन करता है और सभी धर्मों के देवी-देवताओं का सम्मान करता है। इस्लाम धर्म की भी यह शिक्षा है कि किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाई जाए। इस असामाजिक व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का उपयोग कर शहर के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है, जबकि उत्तराखंड और विशेष रूप से नैनीताल हमेशा से आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहे हैं। अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने यह मांग भी की है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे वह किसी भी समाज या धर्म से संबंध रखता हो।

पुलिस की जांच दिशाहीन ! (Anjuman Islamia Demanded Strict Action in Nanda)

नैनीताल। उल्लेखनीय है कि इंस्टाग्राम पर माता नंदा-सुनंदा की कदली दल के स्वरूप में आगमन पर निकाली गयी वीडियो पर ‘छपरी के डैड’ नाम के उपयोक्ता ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में नगर के पंत पार्क में पिछले 8 दिनों से भजन-कीर्तन एवं रैली आदि के माध्यम से विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है। पुलिस को शिकायत भी दर्ज की गयी है। वहीं पुलिस की जांच दिशाहीन नजर आ रही है।

मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल से कराई जा रही है। लेकिन संबंधित पोस्ट डिलीट कर दी गयी है और संबंधित पोस्ट का यूआरएल उपलब्ध नहीं केवल स्क्रीन शॉट उपलब्ध है, इसलिये अब तक मामले में कुछ भी पता नहीं चला है। गौरतलब है कि यदि पुलिस आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली संबंधित आईडी ‘छपरी के डैड’ का पता करने में अपनी ऊर्जा खर्च करे तो डिलीट की गयी पोस्ट को भी रिकवर किया जा सकता है और संबंधित व्यक्ति को भी पकड़ा जा सकता है।

आगामी सोमवार को फिर बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी

इधर आंदोलन की अगुवाई कर रहे नितिन कार्की का कहना है कि पिछले दो दिनों से पुलिस से उनकी इस संबंध में वार्ता चल रही है। पुलिस ने इस मामले में वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से भी बुलाकर जानकारी ली है। वहीं नितिन ने इस मामले में पुलिस से अभियोग दर्ज करने और संबंधित के आईपी पते और ईएमआईई के आधार पर पता लगाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि पुलिस की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी सोमवार को इस संबंध में बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

नवरात्र में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण

(Anjuman Islamia Demanded Strict Action in Nanda)नैनीताल। दुर्गाष्टमी के साथ महानवमी के पर्व के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के इस वर्ष आए अनूठे संयोग पर शुक्रवार को सरोवरनगरी में हर ओर धार्मिक माहौल नजर आया। यहां घर-घर में नवरात्र पर उपवास करने वाले लोगों ने नवदुर्गा स्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण भी नजर आया। कई जगह मुस्लिम कन्याएं भी नवदुर्गा स्वरूप में शामिल होती नजर आयीं और पूजी भी गयीं। (Anjuman Islamia Demanded Strict Action in Nanda)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Anjuman Islamia Demanded Strict Action in Nanda, Nainital News, Nanda Devi Mahotsav, Anjuman Islamia Society Nainital, Objectionable Comments, Mata Nanda-Sunanda, Objectionable Comments on Mata Nanda-Sunanda, Anjuman Islamia, Anjuman Islamia also demanded strict action in the case of objectionable comments on Mata Nanda-Sunanda, Sampradayik Sauhard, Sarv Dharm Sambhav,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page