‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

बड़ी पहल: पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल-कैंची धाम की व्यवस्थाओं पर डीएम ने लगाये 17 अधिकारी, सीएम से की गई वीवीआईपी मूवमेंट पर रोक की मांग.. 1 व 2 जून के लिए यातायात योजना घोषित, कैचीधाम के लिए शटल सेवा शुरू

0
Nainital Traffic Plan

पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन नैनीताल में रहेंगे आरटीओ
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2024 (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)। पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आवाजाही में निरन्तर हो रही वृद्धि के बीच यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु प्रवर्तन कार्य के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभ्भागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन को नैनीताल एवं कैचीधाम की यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपेंगे।

Update on Holiday, DM Nainital, Avaidh Nirman,उन्हें आदेशित किया है कि वह स्वयं पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन नैनीताल शहर में उपस्थित रहकर प्रवर्तन का कार्य सुनिश्चित करेंगे। यहां नारायण नगर, रूसी बाईपास पार्किंग एवं कैचीधाम हेतु शटल सेवाओं के संचालन के लिए पर्याप्त मानक पूर्ण करने वाले वाहन उपलब्ध कराएंगे और इन शटल सेवाओं की प्रतिदिन मानिटरिंग भी करेंगे और जिलाधिकारी की सीधे इसकी जानकारी भी देंगे।

16 अन्य अधिकारियों को सोंपी नारायण नगर व रूसी बाइपास पार्किंगों की जिम्मेदारी (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

नैनीताल। जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को भी नगर में यातायात में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सोंपी है। नारायण नगर पार्किंग हेतु प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक शुक्रवार से 6 जून तक जिला पूर्ति अधिकारी, 7 से 13 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, 14 से 20 जून तक उप पशु चिकित्साधिकारी, 21 से 27 जून तक सहायक प्रबन्धक कोआपरेटिव तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे 6 जून तक अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, 7 से 13 जून तक उप निदेशक रेशम, 14 से 20 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं 21 से 27 जून तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी की तैनाती की गई है। (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

इसी तरह रूसी बाईपास पार्किंग स्थल हेतु शुक्रवार से 6 जून तक प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक उप श्रमायुक्त हल्द्वानी, 7 से 13 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, 14 से 20 जून तक परियोजना अधिकारी उरेडा, 21 से 27 जून तक सहायक निदेशक मत्स्य एवं द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे शुक्रवार से 6 जून तक अधिशासी अधिकारी जमरानी बांध,

7 से 13 जून तक खंड विकास अधिकारी, 14 से 20 जून तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा 21 से 27 जून तक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हल्द्वानी की तैनाती की गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

चार धाम की तरह नैनीताल के पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों पर भी वीवीआईपी के आगमन पर रोक की मांग (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांति मोर्चा नैनीताल के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने नैनीताल जिले के प्रमुख पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों में बढ़ते हुए वीवीआईपी के आगमन पर रोक लगाए जाने की मांग एवं शिकायत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन पोर्टल में भी शिकायत की गयी है। (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

शिकायत में कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से नैनीताल जिले के प्रमुख प्रर्यटक एवं धार्मिक स्थलों में प्रर्यटन सीजन के दौरान अति विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों का आगमन होता है, जिस कारण इन स्थलों में अतिरिक्त भार पड़ता जा रहा है। खासकर पर्यटन सीजन के चरम की स्थिति में इनके आगमन की स्थिति में यहां देश-विदेश के लाखों सैलानियों की मौजूदगी के बीच वीवीआईपी के आगमन से पुलिस-प्रशासन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की स्थिति पूरी से धराशायी हो जाती है। (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

साथ ही घंटों-घंटों लम्बा जाम लग जाता है। फलस्वरूप स्थानीय जनता एवं सैलानियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिये यहां भी उत्तराखण्ड की चार धाम यात्रा की तरह वीवीआईपी के आगमन पर रोक लगाई जानी चाहिए।  (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

1 व 2 जून के सप्ताहांत के लिए हल्द्वानी शहर की यातायात योजना- हल्द्वानी से कैचीधाम के लिए शटल सेवा शुरू (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

(Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)हल्द्वानी शहर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात योजना प्रभावी रहेगी :

■ बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।

■  रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे व भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।

■  कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल-लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।

■ सप्ताहांत के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दबाव अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है।

■ समस्त पर्यटकों-आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे हल्द्वानी शहर की सप्ताहांत की यातायात योजना का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

■  हल्द्वानी से कैचीधाम जाने वाले श्रद्धालु-पर्यटकों से अनुरोध है कि वे हल्द्वानी केमू स्टेशन से नॉन स्टॉप शटल बस सेवा का लाभ उठाकर सीधे कैंचीधाम दर्शन करने हेतु पहुँच सकते है। (Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Big Initiative for Nainital-Kainchi-TrafficPlan)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page